Free Fire MAX में OB35 अपडेट के बाद एलीट पास किस तरह से खरीदें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में कुछ समय पहले ही OB35 अपडेट आया है। इस अपडेट के साथ गेम में कुछ बदलाव आए हैं।गेम में पहले से ही एलीट पास मौजूद है और यह महीने में एक बार लाया जाता है। इस आर्टिकल में हम एलीट पास के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX के OB35 अपडेट के एलीट पास की पूरी जानकारी

सीजन 50 एलीट पास (Image via Garena)
सीजन 50 एलीट पास (Image via Garena)

हर महीने एक एलीट पास आता है और अभी सीजन 50 का एलीट पास चल रहा है, जिसका नाम Bumble Rumblers है। इसकी शुरुआत 1 जुलाई को हुई थी और यह 1 अगस्त को खत्म होगा। अभी लगभग एक हफ्ता बचा है और अभी खिलाड़ी पास खरीद सकते हैं और एक हफ्ते में फटाफट मिशन्स करने ढेरों इनाम हासिल कर सकते हैं। बाद में अगले सीजन में नया पास मिल जाएगा।


आपको Bumble Rumblers एलीट पास (सीजन 50) में यह इनाम मिलेंगे

फ्री पास के इनाम (मुफ्त में इनाम मिलेंगे):

  • Wasp Stripline टी-शर्ट - 40 बैज
  • Luminous टी-शर्ट - 100 बैज
  • Bumble Threat पैराशूट - 200 बैज
  • Wasp Danger बैकपैक - 225 बैज

एलीट पास के इनाम:

  • Pickup truck - Apocalyptic Swarm - 0 बैज
  • येलो Stripeline जैकेट - 15 बैज
  • Cyborg Piercer बंडल (फीमेल) - 50 बैज
  • Bumble Slicer (Parang स्किन ) - 80 बैज
  • Apocalyptic Swarm सकीबोर्ड - 100 बैज
  • Parafal - Bumble Attack स्किन - 125 बैज
  • 1x Evolution स्टोन - 140 बैज
  • Wasp Danger लूट बॉक्स Loot box - 150 बैज
  • Grenade - Apocalyptic Swarm स्किन - 200 बैज
  • एलीट पास की खास लूट - 250 बैज

सीजन 50 Bumble Rumblers एलीट पास की जानकारी

एलीट पास काफी पसंद किया (Image via Garena)
एलीट पास काफी पसंद किया (Image via Garena)

कुछ दिनों बाद एलीट पास खत्म हो जाएगा। आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और Fire Pass के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: आपको 'Upgrade' के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: आपको दो विकल्प मिलेंगे, एलीट पास और एलीट बंडल! आपको कोई एक चुनकर पेमेंट करना है

499 डायमंड्स में आपको एलीट पास मिलेगा वहीं 999 डायमंड्स में एलीट बंडल रहता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications