Free Fire MAX में एलीट पास कम कीमत में कैसे पाएं?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX का अगला एलीट पास कुछ दिनों में आने वाले है। इस एलीट पास के लिए हर कोई उत्साहित है। हर कोई कम कीमत में एलीट पास हासिल करना चाहता है। इस आर्टिकल में हम डिस्काउंट में एलीट पास पाने के तरीके पर नजर डालेंगे।


Free Fire MAX में एलीट पास कम कीमत में कैसे पाएं?

youtube-cover

Garena असल में एलीट पास भारतीय सर्वर पर 27 जुलाई को लाया और मौजूद सीजन 31 जुलाई को खत्म होगा। एक तारीख से नया एलीट पास देखने को मिलेगा। अलग-अलग तरीके के पास मौजूद हैं। एक फ्री पास होता है जिसके लिए डायमंड्स खर्च नहीं करने पड़ते हैं। साथ ही एलीट पास और एलीट बंडल रहता है।

एलीट पास की कीमत 499 डायमंड्स है वहीं एलीट बंडल की कीमत 999 हैं। खिलाड़ियों के पास अभी कम कीमत पर एलीट पास हासिल करने का मौका रहेगा। गेम के अंदर इवेंट है, जिसमें आपको स्पिन करना होगा और इसमें अगर आपकी किस्मत रही तो आपको कम कीमत में चीज़ मिल सकती हैं:

  • पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
  • दूसरा स्पिन: 29 डायमंड्स
  • तीन स्पिन: 69 डायमंड्स
  • चौथा स्पिन: 149 डायमंड्स

हर स्पिन पर अलग चीज़ मिलती है और अमूमन चौथे स्पिन पर एलीट पास मिलता है। इसमें आपको डिस्काउंट मिलता है और बाद में आप कम कीमत पर चीज़ें हासिल कर सकते हैं।


आपको एलीट पास में यह चीज़ें मिलेंगी:

आपको यह चीज़ें मिलेंगी (Image via Garena)
आपको यह चीज़ें मिलेंगी (Image via Garena)
  • Pickup Truck – Apocalyptic Swarm: 0 बैज
  • Terror Wasp Avatar: 10 बैज
  • Yellow Stripeline जैकेट: 15 बैज
  • Bumble Conquer बैनर: 30 बैज
  • Cyborg Piercer बंडल: 50 बैज
  • Bumble Slicer: 80 बैज
  • Apocalyptic Swarm स्काईबोर्ड: 100 बैज
  • Terror Wasp बैनर: 115 बैज
  • PARAFAL – Bumble Attack स्किन: 125 बैज
  • Bumble Conquer अवतार: 135 बैज
  • Wasp Danger लूट बॉक्स: 150 बैज
  • Grenade – Apocalyptic Swarm स्किन: 200 बैज
  • Cyberoid Stinger बंडल: 225 बैज

आपको एलीट पास में मिशन्स करने के बाद यह इनाम मिलेंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications