Free Fire MAX में मुफ्त और डायमंड्स खर्च करके इमोट्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में हर कोई इमोट्स हासिल करना चाहता है। इन इमोट्स को पाने के लिए डायमंड्स लगते हैं। गेम में ढेरों शानदार इमोट्स मौजूद हैं और आप कुछ तरीकों से शानदार इमोट्स पा सकते हैं।


Free Fire MAX में इमोट्स पाने के कई तरीके हैं?

1) Booyah! Watch to Win

The Watch to Win event lasts till 20 June (Image via Garena)
The Watch to Win event lasts till 20 June (Image via Garena)

Booyah! ऐप के अंदर इमोट मिल सकता है। आपको ऐप में साइन अप करना है और कोई भी वीडियो 30 तक देखनी है। इसके बाद आपको एक इनाम मुफ्त में हासिल करने का मौका मिलता है जिसमें LOL इमोट भी शामिल है।


2) Rampage Wish

Mythos Four इमोट बढ़िया है (Image via Garena)
Mythos Four इमोट बढ़िया है (Image via Garena)

इस इवेंट में Mythos Four इमोट मौजूद है और आप विश मांगकर इनाम पा सकते हैं:

  • एक विश की कीमत 20 डायमंड्स है
  • 10+1 विश की कीमत 200 डायमंड्स

इसमें किस्मत रही तो आपको डायमंड्स खर्च करने पर इमोट मिलेगा।


3) Faded Wheel

आपको Collapse इमोट मिलेगा (Image via Garena)
आपको Collapse इमोट मिलेगा (Image via Garena)

Faded Wheel इवेंट आया है और इसमें 10 इनाम है। आप दी इनाम हटाकर 8 इनामों को डायमंड्स खर्च करके हासिल कर सकते हैं। आपको हर स्पिन पर इतने डायमंड्स लगेंगे:

  • पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
  • दूसरे स्पिन: 19 डायमंड्स
  • तीसरा स्पिन: 39 डायमंड्स
  • चौथा स्पिन: 69 डायमंड्स
  • पांचवां स्पिन: 99 डायमंड्स
  • छठा स्पिन: 149 डायमंड्स
  • सातवां स्पिन: 199 डायमंड्स
  • आठवां स्पिन: 499 डायमंड्स

4) Special offers

Free Fire MAX  में यह एक खास ऑफर है (Image via Garena)
Free Fire MAX में यह एक खास ऑफर है (Image via Garena)

इमोट के साथ यह दो बंडल्स मिल रहे हैं:

  • Mixed Newbie बंडल 1 – Hello इमोट
  • Mixed Newbie बंडल 2 – Applause इमोट

इसके अलावा बंडल्स में अन्य चीज़ें भी हैं जिनकी कीमत 95 रूपये है।


5) इन-गेम स्टोर

The in-game store (Image via Garena)
The in-game store (Image via Garena)

Free Fire MAX में स्टोर के अंदर ढेरों इमोट्स रहते हैं। इन इमोट्स की रेंज 199 से 599 डायमंड्स के बीच होती है। यह सभी इमोट्स और उनकी कीमत की लिस्ट:

  • Greetings – 199 डायमंड्स
  • Switching Steps – 199 डायमंड्स
  • BATTLE IN STYLE – 199 डायमंड्स
  • Hello – 199 डायमंड्स
  • Applause – 199 डायमंड्स
  • Dab – 199 डायमंड्स
  • Arm Wave – 199 डायमंड्स
  • Baby Shark – 399 डायमंड्स
  • Dangerous Wave – 399 डायमंड्स
  • Threaten – 399 डायमंड्स
  • Moon Flip – 399 डायमंड्स
  • Party Dance – 399 डायमंड्स
  • LOL – 399 डायमंड्स
  • Death glare – 399 डायमंड्स
  • Kongfu – 399 डायमंड्स
  • Bring It On! – 399 डायमंड्स
  • Bhangra – 399 डायमंड्स
  • The Victor – 399 डायमंड्स
  • Sii! – 399 डायमंड्स
  • Top Scorer – 399 डायमंड्स
  • One-Finger Pushup – 399 डायमंड्स
  • Shimmy – 399 डायमंड्स
  • Top DJ – 599 डायमंड्स
  • Burnt BBQ – 599 डायमंड्स
  • Mind it! – 599 डायमंड्स
  • Shattered Reality – 599 डायमंड्स

आपको इन गेम स्टोर में ढेरों शानदार विकल्प मिल जाएंगे और कोई दिक्कतें नहीं आएगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications