Free Fire MAX में Veteran Invitation इवेंट शुरू हो गया है। इसके अंदर Evil Engineer बंडल मौजूद है और इसपर सभी की नज़रें होंगी। आप डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकते हैं और किस्मत रही, तो इनाम मिलेगा। इस आर्टिकल में हम नए इवेंट को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में Evil Engineer बंडल को पाने के तरीके को लेकर बात करेंगे
नया Veteran Invitation इवेंट 7 दिसंबर 2022 को शुरू हो गया था और आप यहां पर डायमंड्स खर्च करके ढेरों शानदार इनाम पा सकते हैं। आपको यह इनाम मिलेंगे:
- Evil Engineer बंडल
- 2x डायमंड रॉयल वाउचर
- 2x Frozen Platinum लूट क्रेट
- 1x वेपन रॉयल वाउचर
- 100x यूनिवर्सल फ्रैग्मेंट
- Bounty टोकन
आपको कुछ स्पिंस में सभी चीज़ें मिल सकती हैं। एक चीज़ आने के बाद दूसरी चीज़ें रिपीट नहीं होती है। यह रहेगी स्पिन की कीमत:
- पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
- दूसरा स्पिन: 39 डायमंड्स
- तीसरा स्पिन: 99 डायमंड्स
- चौथा स्पिन: 149 डायमंड्स
- पांचवां स्पिन: 199 डायमंड्स
- छठा स्पिन: 699 डायमंड्स
Free Fire MAX में Evil Engineer बंडल पाने का तरीका
कई लोगों को इस इवेंट में हिस्सा लेने का तरीका नहीं पता होगा। ऐसे में वो लोग Veteran Invitation इवेंट में Free Fire MAX:
स्टेप 1: Free Fire MAX की न्यूज़ टैग खोलें और फिर 'Go To' बटन पर क्लिक करें। आपको यह Veteran Invitation सेक्शन में मिल जाएगा।
स्टेप 2: स्पिन बटन पर क्लिक करने के बाद खरेदी हो जाएगी। इनाम पाने के बाद आपको अपने अनुसार एक डिस्काउंट मिल जाएगा।
स्टेप 3: इस तरह स्पिन करके आप आखिर इनाम पा सकते हैं।
कई लोग रेयर बंडल्स को कलेक्ट करने का शौक रखते हैं। ऐसे में वो यहां से एक और बड़ा बंडल जोड़ सकते हैं।