Free Fire MAX में Evil Howler AN94 गन स्किन की कीमत क्या है और इसे कहाँ से हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में इवो गन स्किन्स को काफी पसंद किया जाता है। यह स्किन्स काफी अलग रहती है। हाल ही में गेम में AN94 - Evil Howler स्किन को फेडेड व्हील में लाया गया है। इस गन स्किन के VFX काफी शानदार है। इस आर्टिकल में हम गन को लेकर बात करने वाले हैं।


Free Fire MAX में Evil Howler AN94 गन स्किन की कीमत क्या है और अन्य इनाम क्या है?

New Faded Wheel has been added to the game (Image via Garena)
New Faded Wheel has been added to the game (Image via Garena)

AN94 इवो गन का फेडेड व्हील आ गया है और यह आज से उपलब्ध हो गया है। आपको बता दें कि यह एक महीने से ज्यादा समय के लिए गेम में रहेगा। यह इवेंट 17 जनवरी 2023 को खत्म होने वाला है। अभी खिलाड़ियों के पास 38 दिन हैं और इतने समय में खिलाड़ी Evil Howler AN94 और अन्य चीज़ें पा सकते हैं। प्राइज पूल में यह चीज़ें मौजूद हैं:

मुख्य इनाम

  • AN94 – Evil Howler स्किन
  • Howler Trio बैकपैक स्किन

अन्य आयटम्स (हटाए जा सकते हैं)

  • क्यूब फ्रैग्मेंट
  • डायमंड रॉयल वाउचर (31 जनवरी 2023 को इसका अंत होगा )
  • Blazed Night पैराशूट
  • Pumpkin Bomb ग्रेनेड
  • FAMA Metallic वेपन लूट क्रेट
  • Evil Howler (Blue) टोकन बॉक्स
  • Bumblebee लूट क्रेट
  • Evil Eye (AN94)

आप यहां से दो आयटम्स को हटा सकते हैं, जिन्हें आप हासिल नहीं करना चाहते हैं। बाकी बचे हुए 8 चीज़ों के लिए आप स्पिन कर सकते हैं। आपको 8 स्पिन करने होंगे और हर स्पिन पर अलग इनाम मिलेगा। इसका अर्थ है कि कोई भी चीज़ रिपीट नहीं होगी।

फेडेड व्हील के यह इनाम हैं (Image via Garena)
फेडेड व्हील के यह इनाम हैं (Image via Garena)

हर एक स्पिन की कीमत कुछ इस तरह है:

  1. पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
  2. दूसरा स्पिन: 19 डायमंड्स
  3. तीसरा स्पिन: 39 डायमंड्स
  4. चौथा स्पिन: 69 डायमंड्स
  5. पांचवां स्पिन: 99 डायमंड्स
  6. छठा Sixth spin: 149 डायमंड्स
  7. Seventh spin: 199 डायमंड्स
  8. Eighth spin: 499 डायमंड्स

देखा जाए तो कुल मिलाकर आपको 1082 डायमंड्स लगने वाले हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications