Event : Free Fire Max में हालिया में डेवेलपर ने Veteran Invitation इवेंट को जोड़ा है, जिसमें खिलाड़ियों को Evil Engineer बंडल मिल रहा है। ये इवेंट खिलाड़ियों को अनेक आइटम प्रदान कर रहा है जैसे वाउचर्स और गन क्रेटस आदि।
यूजर्स डायमंड्स का उपयोग करके स्पिन कर सकते हैं और रिवार्ड्स को कलेक्शन कर सकते हैं। इसमें प्लेयर्स को डिस्काउंट में आइटम मिल रहे हैं और स्पिन करने पर ग्रैंड प्राइज से आइटम मिलने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एक्सक्लूसिव Evil Engineer बंडल कैसे हासिल करें?, चर्चा करने वाले हैं।
Free Fire Max में एक्सक्लूसिव Evil Engineer बंडल कैसे हासिल करें?
Free Fire Max में Veteran Invitation इवेंट 07 दिसंबर 2022 को गेम के अंदर जोड़ा गया था। इस इवेंट में डायमंड्स खर्च करके आकर्षित आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। इस इवेंट के प्राइज पूल में उपलब्ध आइटम की जानकारी नीचे दी गई है:
- Evil Engineer बंडल
- 2x डायमंड रॉयल वाउचर
- 2x Frozen Platinum लूट क्रेट
- 1x वेपन रॉयल वाउचर
- 100x Universal फ्रेग्मेंट
- Bounty टोकन
ये इवेंट गेम के अंदर Faded Wheel की तरह है। अगर प्लेयर्स को आइटम प्राप्त हो जाता है तो वो दोबारा नहीं मिलेगा। इस इवेंट में स्पिन की एक सीरीज है जो प्रत्येक स्पिन पर बढ़ेगी
- पहली स्पिन : 9 डायमंड्स
- दूसरी स्पिन : 39 डायमंड्स
- तीसरी स्पिन : 99 डायमंड्स
- चौथी स्पिन : 149 डायमंड्स
- पांचवी स्पिन : 199 डायमंड्स
- छटवी स्पिन : 699 डायमंड्स
हालांकि, ये स्पिन की सीरीज है। प्लेयर्स को स्पिन करने पर प्राइज पूल से खास इनाम मिलने वाले हैं।
Free Fire Max Evil Engineer बडंल कैसे हासिल करें?
Free Fire Max में प्लेयर्स को Veteran Invitation इवेंट प्रदान किया गया है। इस इवेंट में Evil Engineer बंडल मिल रहा है। नीचे मौजदू सलाह को फॉलो करके आइटम को प्राप्त करें:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को बूट करना होगा। उसके बाद में कैलेंडर वाले बटन पर टच करके न्यूज़ टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 2: प्लेयर्स को Go To बटन पर टच करना होगा। उसके बाद डिस्काउंट करने के लिए स्पिन करनी होंगी। उस डिस्काउंट के आधार पर प्लेयर्स को हर स्पिन मिलने वाली है। ये डिस्काउंट खिलाड़ियों के लक पर निर्भर करता है।
स्टेप 3: स्पिन करके प्लेयर्स ऑउटफिट को प्राप्त करें।