Free Fire MAX में समय-समय पर नए इवेंट्स आते रहते हैं और अभी थोड़े समय पहले ही FFWS से जुड़े इवेंट भारतीय सर्वर पर गए हैं। इसमें आपको अलग-अलग चीज़ें पाने का विकल्प मिलता है। इस आर्टिकल में हम फेडेड व्हील द्वारा मिलने वाले इनामों को हासिल करने के तरीके पर नज़र डालेंगे। आपको लगभग 1082 डायमंड्स में सभी चीज़ें मिल सकती हैं।
Free Fire MAX में लिजेंड्री FFWS पोशाक किस तरह हासिल करें?
FFWS पोशाक अब फेडेड व्हील इवेंट में आ गई है और आज से ही इसकी शुरुआत देखने को मिली है। यह इवेंट 17 दिसंबर तक चलने वाला है। पिछले कुछ इवेंट्स की तरह आपको प्राइज पूल में कुछ इनाम मिलेंगे और आपको उसमें से वो विकल्प निकालने वाले हैं। इसके बाद बची हुई चीज़ों पर आपको स्पिन करना है।
हर एक स्पिन के साथ कीमत बढ़ जाती है। सबसे आखिरी स्पिन की कीमत 499 डायमंड्स है।
आपको इस चीज़ का ध्यान रखना होगा कि यहग चीज़ मुफ्त नहीं है और अन्य टोकन्स हासिल करने के लिए भी डायमंड्स की जरूरत ही लगेगी।
Free Fire MAX में फेडेड व्हील द्वारा इनाम कैसे हासिल करें?
आपको इन स्टेप्स का पलं करके Free Fire MAX में FFWS पोशाक हासिल करने होगी:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने मोबाइल पर खोलें और यहां पर “Luck Royale” का विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 2: कई सारे Luck Royale नज़र आ जाएंगे और यहां पर आपको “Tailor Bundle” वाले को चुनना होगा।
स्टेप 3: दो आयटम्स को इसमें से आपको हटाना होगा और बाद में आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना है। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है और फिर यह बढ़ते जाता है। आपको 8वें स्पिन तक जरूर ही FFWS पोशाक मिल जाएगी ̣