Free Fire MAX में लगातार फेडेड व्हील आते रहते हैं। आप यहां स्पिन करते हुए शडनर चीज़ें हासिल कर सकते हैं। इस समय गेम में Cloud Rider एनिमेशन और Floating Cloud स्कीइंग लाया गया है।
Free Fire MAX में फेडेड व्हील में आप शानदार चीज़ें पा सकते हैं
फेडेड व्हील में आपको Floating Cloud स्कीइंग और Cloud Rider अराइवल एनिमेशन मौजूद है। यह इवेंट आज से शुरू हुआ है और यह 14 जुलाई तक चलने वाला है। आप डायमंड्स खर्च करके इनाम हासिल कर सकते हैं।
फेडेड व्हील में आपको यह सभी चीज़ें मिलेंगी:
- Cloud Rider
- 1x Cube फ्रैग्मेंट
- Pharaoh वेपन लूट क्रेट
- Overcast पैराशूट
- Platinum Divinity (Blue) टोकन बॉक्स
- Floating Cloud
- Diamond Royale वाउचर (31 जुलाई 2022 को खत्म होगा )
- M4A1 – Pink Laminate वेपन लूट क्रेट
- Vampire Malevolence सकीबोर्ड
- Destiny Wing
आपको इन स्टेप्स का पालन करके फेडेड व्हील में स्किन करना है:
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलना है और Luck Royale के सेक्शन में जाना होगा।
स्टेप 2: फेडेड व्हील को चुनें जिसमें skywing और animation मौजूद हो।
कुछ आयटम्स को रिमूव करें (Image via Garena)
स्टेप 3: आपको कुछ ऐसी चीज़ों को हटाना होगा, जिनकी आपको जरूरत नहीं है।
स्टेप 4: बाद में आप डायमंड्स का उपयोग करके स्पिन कर सकते हैं।
यह रहेगी स्पिन की कीमत:
- पहला स्पिन – 9 डायमंड्स
- दूसरा स्पिन – 19 डायमंड्स
- तीसरा स्पिन – 39 डायमंड्स
- चौथा स्पिन – 69 डायमंड्स
- पांचवां स्पिन – 99 डायमंड्स
- छठा स्पिन – 149 डायमंड्स
- सातवां स्पिन – 199 डायमंड्स
- आठवां स्पिन – 499 डायमंड्स
आपको 1082 डायमंड्स में सभी चीज़ें मिल जाएगी। फेडेड व्हील में हमेशा ही कम कीमत में अच्छी चीज़ें मिलती हैं। इसी वजह से हर कोई यहां स्पिन करने का निर्णय लेता है।