REWARDS : Free Fire Max में 6th सालगिरह के खास अवसर पर खिलाड़ियों को Alok बीट थ्रेड्स बंडल और अन्य मार्की रिवार्ड्स मिल रहे हैं। Graffiti इवेंट में खिलाड़ियों को पैराशूट, अवतार और बैनर समेत अन्य रिवार्ड्स मिलेंगे। गेमर्स बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड मैच खेलकर कलर पॉवर लेवल भी बड़ा सकते हैं। गेमर्स Graffiti कैनवास का उपयोग करके स्टिकर्स को डिज़ाइन कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त Alok Beat थ्रेड्स बंडल, 6th सालगिरह पैराशूट और अन्य इनाम को कैसे प्राप्त करें?, नजर डालने वाले हैं। Free Fire Max में मुफ्त Alok Beat थ्रेड्स बंडल, 6th सालगिरह पैराशूट और अन्य इनाम को कैसे प्राप्त करें? Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर 6th Anniversary Celebration में खिलाड़ियों को न्यू Graffiti इवेंट 7 जुलाई 2023 को प्रदान किया गया था। जबकि वो 19 जुलाई 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है। गेमर्स कैसुअल रैंक मोड्स बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड में हिस्सा लेकर कलर पॉवर ले सकते हैं।खिलाड़ियों को हर मैच में कलर पॉवर मिलने वाला है। ये अलग-अलग फैक्टर्स पर आधारित है। जैसे डैमेज, असिस्ट, डिस्टेंस और अन्य चीजें आदि।कलर पॉवर का लेवल फैक्टर (Image via Garena)कलर पॉवर को बढ़ाकर प्लेयर्स लेवल के अनुसार रिवार्ड्स को अनलॉक कर सकते हैं। नीचे मौजूद इवेंट में आइटम्स की जानकारी दी गई है :कलर पावर लेवल 10 – 6th सालगिरह अवतार , 5x Alok Awakening इनेबल और Mr. Waggor (स्टीकर)कलर पावर लेवल 20 – 6th सालगिरह बैनर , 5x Alok Awakening इनेबल और 2D_Dino (स्टीकर)कलर पावर लेवल 30 – FF 6th सालगिरह म्यूजिक, Alpine’s Sakura (स्टीकर) और 5x Alok Awakening इनेबलकलर पावर लेवल 40 – 6th सालगिरह पैराशूट, Bonfire (स्टीकर) और 10x Alok Awakening इनेबलकलर पावर लेवल 50 – रूम कार्ड (24-समय सिमा), 10x Alok Awakening इनेबल और 5x Supply क्रेट कलर पावर लेवल 70 – Alok’s बीट थ्रेड्स बंडल, 10x Alok Awakening इनेबल और 5x Armor क्रेट कलर पावर लेवल 80 – 6x सालगिरह पार्टी बॉक्स Free Fire Max में रिवार्ड्स को प्राप्त कैसे करें? View this post on Instagram Instagram Postस्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को बूट करें। गेमर्स रिक्वायरमेंट के आधार पर मैच खेलकर कलर पॉवर लेवल को एक्सेस करें। गेमर्स क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल का चयन कर सकते हैं। स्टेप 2: लेफ्ट साइड में में मौजूद इवेंट बटन पर टच करके 6th Anniversary का इंटरफ़ेस एक्सेस करें।स्टेप 3: गेमर्स को Graffiti वाले बटन पर टच करके रिवार्ड्स को प्राप्त करना होगा।