Free Fire MAX में ढेरों टॉप अप इवेंट्स आते रहते हैं। इस समय एक और नया टॉप अप इवेंट जोड़ा गया है और इसके अंदर से आप Sterling Futurnetic कटाना और Universe Shatter बैकपैक हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम नए इवेंट के अंदर टॉप अप करने के तरीके और मुफ्त में इनाम कलेक्ट करने की प्रोसेस पर नजर डालेंगे।
Free Fire MAX में डायमंड्स के टॉप अप पर मुफ्त बैकपैक और कटाना स्किन कैसे हासिल करें?
Free Fire MAX के भारतीय सर्वर पर नया टॉप अप इवेंट आया है और यह 9 अगस्त 2022 तक चलेगा। इसमें आपको डायमंड्स खरीदने पर यह चीज़ें मिलेंगी:
- 100 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त Katana – Sterling Futurnetic स्किन
- 300 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त Universe Shatter बैकपैक स्किन

अगर आप 300 डायमंड्स की खरीदी करते हैं तो आपको दोनों चीज़ें मिल जाएंगी।
Free Fire MAX में इवेंट द्वारा डायमंड्स खरीदने और इनाम हासिल कैसे करें?
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलकर टॉप अप के विकल्प पर क्लिक करें। आपको डायमंड्स की संख्या चुननी होगी:
- 100 डायमंड्स: 80 रुपयों में
- 310 डायमंड्स: 250 रुपयों में
- 520 डायमंड्स: 400 रुपयों में
- 1060 डायमंड्स: 800 रुपयों में
- 2180 डायमंड्स: 1600 रुपयों में
- 5600 डायमंड्स: 4000 रुपयों में

स्टेप 2: आपको कोई भी एक पैक खरीदना है और अगर आप 310 डायमंड्स वाला विकल्प चुनते हैं तो आपको दोनों इनाम मिलेंगे।
स्टेप 3: पेमेंट होने के बाद आपको इवेंट के टैब में जाना होगा।

स्टेप 4: आपको इवेंट्स के विकल्प पर जाना होगा और 5th Anniversary टैब को चुनना होगा।
स्टेप 5: आपको टॉप अप सेक्शन में जाकर इनाम को क्लेम करना होगा।