Free Fire MAX में समय-समय पर इवेंट्स आते रहते हैं। इस समय में ढेरों इवेंट्स चल रहे हैं और आप उनमें हिस्सा लेकर शानदार इनाम पा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के नए Weekend Playtime नाम के इवेंट के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में Weekend Playtime इवेंट शुरू हो गया है
Free Fire MAX में Weekend Playtime इवेंट की शुरुआत देखने को मिल गई है। इस इवेंट के नाम से ही पता चलता है कि यह सिर्फ हफ्ते के अंत में देखने को मिला। आप यहां कुछ आसान मिशन्स करके इनाम हासिल कर सकते हैं। यह रहे सभी मिशन्स और इनामों की जानकारी:
- आपको 5 गेम्स खेलने हैं और इसके बदले आपको 1x वेपन रॉयल वाउचर मिलेगा (इसका अंत 21 मई 2022 को होगा)
- आपको 10 गेम्स खेलते हैं और इसके बदले पको Blush Flush बैकपैक मिलेगा।
आपको बैटल रॉयल मैचों में हिस्सा लेना है और लूट करते हुए फाइट्स करनी है। आपको कम से कम एक या दो किल्स करने हैं और इससे आप मिशन्स जल्दी पूरे कर पाएंगे। अगर आप अपने स्टैट्स को खराब नहीं करना चाहते हैं तो फिर आप क्लैश स्क्वाड मोड या लोन वुल्फ मैच भी खेल सकते हैं।
नए इवेंट में इनाम पाने की आसान स्टेप्स
अगर अपने बताए गए मिशन्स पूरे कर लिए हियँ तो फिर आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना है:
स्टेप 1: गेम के अंदर मौजूद इवेंट्स को खोलें।
स्टेप 2: आपको Gen FF टैब में जाना है और फिर Weekend Playtime रिवॉर्ड के विकल्प को चुनना है।
स्टेप 3: आपको क्लेम बटन पर क्लिक करना है और आप आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।
आप वॉल्ट में बैकपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं वहीं वेपन रॉयल वाउचर को लक रॉयल सेक्शन में से रिडीम कर सकते हैं।