Free Fire MAX के 55 एलीट पास सीजन देखने को मिले हैं और अब गेम का आखीर एलीट पास रहने वाला है। दिसंबर 2022 में रिलीज हुए एलीट पास के बाद गेम में बदलाव होगा। अभी यह एलीट पास मुफ्त है और आप उसे आसानी से इवेंट सेक्शन से क्लेम कर सकते हैं। बाद में आपको मिशन करके बैज हासिल करने होंगे।
इससे आप इनाम पा सकते हैं। एक नया इवेंट आया है और इसमें हिस्सा लेकर आप थोड़े बैज मुफ्त में पा सकते हैं और तेजी से इनामों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में मुफ्त बैज पाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में भारतीय सर्वर पर मुफ्त बैज कैसे हासिल करें?
आज के दिन ही Free Fire MAX में एक नया इवेंट लॉन्च हुआ है और यह इवेंट कल खत्म हो जाएगा। 27 दिसंबर 2022 को इवेंट का समापन हो जाएगा और इसके पहले आप बहुत आसानी से टास्क करके इनाम हासिल कर सकते हैं। आपको सिर्फ 5 बैटल रॉयल मैच खेलने हैं।
इसके बदले आपको 15x Avalanche Abyss बैज मिलेंगे। इससे आप एलीट पास में तेजी से आगे बढ़कर ढेरों इनाम पा सकते हैं। आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX में आपको रैंक या अनरैंक मैचों में हिस्सा लेना है। आप सोलो, डुओ या स्क्वाड किसी भी तरह का मैच खेल सकते हैं।
स्टेप 2: 5 मैच खेलने के बाद आपको इवेंट के सेक्शन में जाना है।
स्टेप 3: Goodbye EP सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: Play BR नाम का सेक्शन दिखेगा, उसमें जाएं और फिर क्लेम बटन पर क्लिक करें। तुरंत आपको 15x बैज मिलेंगे।