Free Fire MAX का नया एलीट पास आ गया है और इसी बीच नया टॉपअप इवेंट में जोड़ा गया है। इसमें आप 50 Voltage Vengeance बैज पा सकते हैं और इसके लिए आपको 100 डायमंड्स की खरीदी करनी होगी। आपको बता दें कि इस इवेंट का नाम "Elite Pass Badge Top-Up" है।
Free Fire MAX में टॉपअप द्वारा मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?
यह इवेंट काफी शानदार है और आप यहां पर मुफ्त में बैज हासिल कर सकते हैं और तेजी से लेवल बढ़ा सकते हैं। बैज पाने के लिए आपको 100 डायमंड्स की खरीदनी करनी होगी और फिर आपको तुरंत इसका फायदा मिल जाएगा।
Free Fire MAX में टॉपअप द्वारा मुफ्त में इनाम कैसे पाएं?
आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: आपको सबसे पहले गेम खोलकर लॉगिन करना है।
स्टेप 2: डायमंड के आइकन पर क्लिक करने के बाद टॉपअप टैब पर रहें।
स्टेप 3: आपको किसी एक बंडल को चुनना है लेकिन ध्यान रहे कि इसमें 100 डायमंड्स से ज्यादा हो।
स्टेप 4: पेमेंट करने के बाद तुरंत डायमंड्स अपने अकाउंट में आ जाएंगे।
स्टेप 5: Top-Up इवेंट में जाने के बाद Elite Pass Badge Top-Up सेक्शन दिखेगा, उसमें जाएं।
स्टेप 6: आपको क्लेम के बटन पर क्लिक करना है और फिर 50 Voltage Vengeance बैज पर क्लिक करना है।
अगर इसके बाद आप एलीट पास खरीदेंगे या फिर आपके पास पहले से ही एलीट पास होगा, तो बैज बढ़ जाएंगे और आप तेजी से रैंक बढ़ाकर शानदार इनाम कलेक्ट कर सकते हैं। यह काफी अच्छा विकल्प है।