Free Fire MAX में मुफ्त Bhangra इमोट और अन्य चीज़ें कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में इस समय एक शानदार इवेंट आया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर खिलाड़ी कुछ बढ़िया इनाम हासिल कर सकते हैं और इसके Bhangra इमोट भी शामिल है। इस आर्टिकल में हम इवेंट में हिस्सा लेने और इनाम पाने के तरीके पर नजर डालेंगे।

Ad

Free Fire MAX में मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?

यह इवेंट आज खत्म होने वाला है (Image via Garena)
यह इवेंट आज खत्म होने वाला है (Image via Garena)

Free Fire MAX में नए Watch to Win इवेंट की शुरुआत 1 जून 2022 को हुई थी और यहां आपको आसान टास्क करना है। दरअसल, खिलाड़ियों को कोई भी लाइव स्ट्रीम को 60 मिनट तक चलना है और इसके बदले आपको इनाम मिलेंगे। यह इवेंट आज खत्म होने वाला है लेकिन अभी समय बाकी है। खिलाड़ी हिस्सा लेकर अभी भी इनाम पा सकते हैं।.

Ad

आपको यह इनाम मिलेंगे:

  • Pirate’s Straw हाइट
  • Bhangra इमोट
  • Star of 2019 टॉप

इनाम किस तरह से हासिल करें

आप दो तरीकों से इनाम को हासिल कर सकते हैं। नीचे रही कुछ आसान स्टेप्स:

Free Fire MAX के द्वारा

आपको इवेंट्स के सेक्शन में मिल जाएगा (Image via Garena)
आपको इवेंट्स के सेक्शन में मिल जाएगा (Image via Garena)

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और कैलेंडर के विकल्प पर जाएं।

Ad

स्टेप 2: आपको “Booyah! Watch to Win” पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: Go To बटन को चुनें और फिर अगली स्टेप फॉलो करें।

स्टेप 4: आप Booyah! के पेज पर आ जाएंगे जहां आपको लॉगिन करना होगा।

स्टेप 5: आप कोई भी लाइव स्ट्रीम 60 मिनट तक देख सकते हैं और आपको इनाम मिलेगा।

Booyah! ऐप के द्वारा

Booyah! ऐप को डाउनलोड करें (Image via Google Play Store)
Booyah! ऐप को डाउनलोड करें (Image via Google Play Store)

स्टेप 1: Booyah! ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करें।

Ad

स्टेप 2: Booyah! ऐप को खोलने के बाद उस अकाउंट से लॉगिन करना है जो Free Fire MAX से जुड़ा हो।

स्टेप 3: आपको कोई भी लाइव स्ट्रीम 60 मिनट तक देखनी है और इसके बदले इनाम मिलेगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications