Free Biebs Mural Gloo Wall Skin : Free Fire Max के डेवेलपर ने गेम के अंदर टॉप-अप इवेंट प्रदान किया है। इस इवेंट में आकर्षित करने वाली ग्लू वॉल स्किन है। इस स्किन पर J.Biebs का लोगो भी बना हुआ है। गेमर्स इस टॉप-अप इवेंट में जाकर मुफ्त में स्किन को प्राप्त कर सकते हैं।
ये इवेंट गेम के अंदर सिमित समय के लिए जोड़ा गया है। ये इवेंट सर्वर के आधार पर मौजूद है। गेमर्स इवेंट में जाकर डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और ग्लू वॉल स्किन को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त Biebs Mural ग्लू वॉल स्किन कैसे प्राप्त करें, पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त Biebs Mural ग्लू वॉल स्किन कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर आज (30 अगस्त 2022) को डेवेलपर ने न्यू टॉप-अप इवेंट प्रदान किया है। ये इवेंट गेम के अंदर M1887 Evo Gun Tokn टॉप-अप इवेंट के बाद शामिल किया गया है। ये इवेंट गेम के भीतर 04 सितंबर तक चलने वाला है। गेमर्स को यहां पर दी गई जरूरते पूरी करनी होगी :
- 100 डायमंड्स खरीदकर मुफ्त में Acoustic Serenade
- 500 डायमंड्स खरीदकर मुफ्त में Gloo Wall – Biebs Mural
गेमर्स इन-गेम टॉप-अप इवेंट से ग्लू वॉल स्किन और Serenade को प्राप्त करने के लिए 500 डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
गेमर्स यहां पर दी गई डिटेल्स को फॉलो करके आसानी से मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करके "+" बटन पर टच करके टॉप-अप सेक्शन ओपन करें।
यहां पर खिलाड़ियों को डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिए हैं
- 100 डायमंड्स – 80 भारतीय रूपये
- 310 डायमंड्स – 250 भारतीय रूपये
- 520 डायमंड्स – 400 भारतीय रूपये
- 1060 डायमंड्स – 800 भारतीय रूपये
- 2180 डायमंड्स – 1600 भारतीय रूपये
- 5600 डायमंड्स – 4000 भारतीय रूपये
स्टेप 2: उसके बाद में प्लेयर्स अपनी पसंद के मुताबिक डायमंड्स का टॉप-अप करें। कीमत के मुताबिक पेमेंट करें।
स्टेप 3: पेमेंट होने के बाद में प्लेयर्स के अकाउंट में डायमंड्स क्रेडिट हो जाएंगे। इसके बाद 100% बोनस टॉप-अप इवेंट में जाकर बोनस को कलेक्ट कर सकते हैं।