Free Fire MAX में आसान टास्क करते हुए मुफ्त कार स्किन कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट्स चल रहे हैं। BTS के साथ कोलैबरेशन के दौरान कुछ शानदार इवेंट्स आए हैं। इसमें से एक ‘BTS Week Mission’ नाम का इवेंट है। आप इसमें हिस्सा लेकर Dreamy Sphere टोकन्स हासिल कर सकते हैं और फिर इन्हें रिडीम करते हुए स्किन पा सकते हैं। इस आर्टिकल में कार की स्किन को मुफ्त में हासिल करने के तरीके के बारे में बात करेंगे।

नोट: भारत में इस समय Free Fire बैन है और इसी वजह से खिलाड़ियों को यह गेम नहीं खेलना चाहिए। आप MAX वर्जन खेल सकते हैं क्योंकि वो उपलब्ध है।


Free Fire MAX में मुफ्त कार स्किन किस तरह हासिल करें?

आपको मिशन्स करके स्किन हासिल करनी है (Image via Garena)
आपको मिशन्स करके स्किन हासिल करनी है (Image via Garena)

BTS Week Mission की शुरुआत हो गई है और यह 15 अपैरल तक चलेगा। आप Dreamy Sphere टोकन्स हासिल करके इवेंट में इनाम पा सकते हैं। आपको इन चीज़ों के लिए टोकन्स लगेंगे:

  • स्पोर्ट्स कार स्किन – Golden Undaunted: 20x Dreamy Sphere टोकन्स
  • डायमंड रॉयल वाउचर: 10x Dreamy Sphere टोकन्स
  • वेपन रॉयल वाउचर: 10x Dreamy Sphere टोकन्स

आप डेली मिशन्स करते हुए टोकन्स हासिल कर सकते हैं और फिर 8 अप्रैल के बाद इनाम रिडीम कर पाएंगे। अब जबतक टोकन्स कलेक्ट करने पर ध्यान दे सकते हैं।


कार स्किन रिडीम कैसे करें?

youtube-cover

अगर आपने टोकन्स हासिल कर लिए हैं तो फिर आपको इन स्टेप्स का पालन करना है:

स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलना है और फिर ‘Calendar’ के विकल्प में मौजूद इवेंट्स को चुनना है।

आपको यहां एक अहम सेक्शन चुनना है (Image via Garena)
आपको यहां एक अहम सेक्शन चुनना है (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको ‘Gen FF’ सेक्शन में जाने के बाद ‘BTS Week Mission’ को चुनना है।

स्टेप 3: आपको ‘Exchange Tokens’ बटन पर क्लिक करना है और फिर कार स्किन को क्लेम करना है।

आप वॉल्ट में जाकर इस स्किन को अप्लाई कर पाएंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment