Free Fire MAX में मुफ्त Champion Grab इमोट और Plasma Champion बॉक्सर कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में एक नया इवेंट आया है। इसके अंदर आप ढेरों शानदार चीज़ें पा सकते हैं।खास Champions Grab इमोट और Plasma Champion Boxer ट्रायल कार्ड काफी अच्छे इनामों में से एक हैं।

Ad

Free Fire MAX में Bomb Squad कप शुरू हो गया है

Ad

Free Fire MAX में नया Bomb Squad कप आया है। इसमें आपको 4 लोगों को टीम बनानी होती है और यह इवेंट कल से शुरू हो गया है और यह 19 नवंबर शाम 6 बजे तक चलेगा। आपको बता दें कि यहां पर आपको Bomb Squad मैच खेलने होंगे और इसकी शुरुआत 19 नवंबर 2022 से होगी और यह 20 नवंबर 2022 की रात 10 बजे तक चलेगा। यह इनाम अपनी जीत के नंबर्स पर निर्भर है।

यह रही इवेंट्स के लिए डिटेल्स:

आपको यह इनाम मिलेंगे (Image via Garena)
आपको यह इनाम मिलेंगे (Image via Garena)
  • एक भी जीत नहीं होने पर – 100x यूनिवर्सल फ्रैग्मेंट, 2x स्कैन, गोल्ड रॉयल वाउचर (31 दिसंबर 2022 को खत्म होगा) और आर्मर क्रेट
  • एक जीत दर्ज करने पर – 300x यूनिवर्सल फ्रैग्मेंट, 2x एयरड्रॉप ऐड, 2x गोल्ड रॉयल वाउचर (31 दिसंबर 2022 को खत्म होगा) और बोनफायर
  • दो जीत दर्ज करने पर – 500x यूनिवर्सल फ्रैग्मेंट, 2x बाउंटी टोकन, 1x डायमंड रॉयल वाउचर (31 दिसंबर 2022 को खत्म होगा) और सीक्रेट क्लू
  • तीन जीत दर्ज करने पर – Plasma Champion बॉक्स (7 दिन के लिए), CS Cup Avatar 1 (7 दिन के लिए), Champion Grab इमोट (7 दिन के लिए) और CS Cup Banner 1 (7 दिन के लिए)
Ad

नोट: यह चीज़ हर एक प्लेयर की टियर पर भी निर्भर है।


Free Fire MAX में Bomb Squad कप के लिए रजिस्टर कैसे करें?

आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और Arena आइकन पर क्लिक करें।

आपको Bomb Squad 5v5 कप पर क्लिक करना होगा (Image via Garena)
आपको Bomb Squad 5v5 कप पर क्लिक करना होगा (Image via Garena)

स्टेप 2: Clash Squad कप के विकल्प पर क्लिक करें।

Ad
आपको नई टीम बनानी है (Image via Garena)
आपको नई टीम बनानी है (Image via Garena)

स्टेप 3: स्क्वाड सेक्शन पर जाएं और फिर क्रिएट या जॉइन बटन पर क्लिक करें। आपको टीम बनानी होगी।

स्टेप 4: टीम बनाने या जॉइन करने के पास आपको गेम खेलने हैं। बाद में आप इनाम जीत सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications