Free Fire में कैरेक्टर्स मुफ्त में कैसे हासिल करें?

image via ff.garena.com   fff8
image via ff.garena.com fff8

Free Fire में कैरेक्टर्स का काफी महत्व है। इस गेम में 40 कैरेक्टर्स मौजूद हैं। हर एक कैरेक्टर के पास एक अलग और अनोखी ताकत होती हिअ। इस ताकत का इस्तेमाल करते हुए आप Free Fire में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इन कैरेक्टर्स को डायमंड्स की मदद से खरीदना होता है। हालांकि, डायमंड्स को खरीदने के लिए पैसे खर्च करने होते हैं। कई लोग पैसे खर्च नहीं कर पाते हैं लेकिन कुछ तरीके हैं जिनसे आप मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं और फिर कैरेक्टर्स खरीद सकते हैं।


Free Fire में कैरेक्टर्स को मुफ्त में कैसे हासिल करें?

Free Fire में खिलाड़ी मुफ्त में डायमंड्स पाकर कैरेक्टर खरीद सकते हैं। आप इन तरीकों से मुफ्त में डायमंड्स पा सकते है:

Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards को एक जबरदस्त तरीका माना जा सकता है। आप यहां से सर्वे पूरे करते हुए प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं और फिर उन्हें रिडीम करते हुए गूगल प्ले क्रडिट्स से डायमंड्स खरीद सकते हैं। इस तरीके से आप कैरेक्टर्स हासिल कर सकते हैं।


GPT Websites

SwagBucks
SwagBucks

इंटरनेट पर कई सारी GPT (get-paid-to) वेबसाइट्स मौजूद हैं। आपको वहां कई सारे टास्क करने का मौका मिलता है। इसके बदले आपको पॉइंट्स मिलते हैं जिन्हें आप रिडीम करते हुए गिफ्टकार्ड पा सकते हैं और फिर डायमंड्स खरीदकर कैरेक्टर्स हासिल कर सकते हैं। Swagbucks, YSense और PrizeRebel समेत कई सारी GPT वेबसाइट हैं।

इन तरीकों से आपको डायमंड्स हासिल करने में समय लगेगा लेकिन यह 100% सही और लीगल तरीके हैं।


साथ ही Free Fire के टॉप-अप इवेंट्स भी चलते रहते हैं। खिलाड़ी टॉप-अप करते हुए इनाम के रूप में ढेरों चीज़ हासिल कर सकते हैं। कई बार इनाम के रूप में कैरेक्टर्स भी दिए जाते हैं। देखा जाए तो उन्हें यह कैरेक्टर एक तरह से मुफ्त में ही मिले हैं क्योंकि आपके कैरेक्टर खरीदने के लिए पैसे खर्च नहीं दिए जबकि आपको उतनी ही कीमत के डायमंड्स मिल चुके हैं।

App download animated image Get the free App now