Free Fire को पूरी दुनिया में खेला जाता है और इसके ढेरों प्रशंसक हैं। अगर आपको Free Fire में बेहतर प्रदर्शन करना है तो फिर आपके पास अच्छा कैरेक्टर होना जरुरी है। कई लोग पैसे खर्च करके कैरेक्टर्स नहीं खरीद पाते हैं। इसी वजह से कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप मुफ्त में कैरेक्टर्स खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire के लिए मुफ्त में कैरेक्टर्स खरीदने के तरीके के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में मुफ्त में कैरेक्टर्स किस तरह हासिल करें?
Free Fire में खिलाड़ी मुफ्त में डायमंड्स हासिल करते हुए स्टोर से कैरेक्टर खरीद सकते हैं। मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के कई सारे अलग-अलग तरीके हैं। हम कुछ अच्छे तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं।
Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards को मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जा सकता है। आपको कुछ आसान और साधारण सर्वे का जवाब देना होगा और इसके बदले आपको Google Play Credits मिलेंगे जिसे आप डायमंड्स खरीदने में उपयोग कर सकते हैं। बाद में आप Free Fire स्टोर से कैरेक्टर्स खरीद सकते हैं।
GPT वेबसाइट्स
कई ऐसी GPT वेबसाइट्स हैं जो अपने यूजर्स को टास्क पूरे करने पर Google Play Giftcards देती है। आपको इन वेबसाइट्स में सर्वे, क्विज और दूसरे टास्क करने का मौका मिलता है। Swagbucks, YSense और PrizeRebel कुछ प्रसिद्ध और भरोसेमंद GPT वेबसाइट्स में से एक हैं। आप इनमें से कोई भी वेबसाइट चुन सकते हैं।
मुफ्त में डायमंड्स हासिल करना आसान काम नहीं है। इसके लिए मेहनत करनी होती है और फिर ही आपको डायमंड्स मिल सकते हैं। डायमंड्स की मदद से आप स्टोर में मौजूद कोई भी कैरेक्टर आसानी से खरीद सकते हैं।