Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Path to Victory इवेंट चल रहा है। इसमें कई सारे को-इवेंट्स चल रहे हैं। आपको इसी बीच Help-Up Challenge इवेंट भी देखने को मिलेगा। इसकी हाल ही में शुरुआत हुई है और आप यहां दोस्तों को रिवाइव देकर मुफ्त में इनाम पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इवेंट को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में नया Help-Up Challenge इवेंट शुरू हुआ है
Free Fire MAX में Help-Up Challenge इवेंट की शुरुआत कल यानी 12 सितंबर 2023 को हो गई थी और यह इवेंट एक हफ्ता चलेगा। इसका अर्थ है कि 18 सितंबर 2023 को इसका अंत होगा। आपको बता दें कि आपको मिशन्स करके यह इनाम मिलेंगे:
- 10 साथियों की मदद करें और मुफ्त 2x Kpop Stardom वेपन लूट क्रेट पाएं।
- 20 साथियों की मदद करें और मुफ्त The Clown’s Laugh या 3x गोल्ड रॉयल वाउचर पाएं (अंतिम दिनांक: 31 अक्टूबर 2023)
आप एक हफ्ते में 20 साथियों की मदद करके आप दोनों ही इनामों को पा सकते हैं। आपको बता दें कि इस तरह के मिशन को करने के लिए कुछ ही घंटे लगेंगे। ऐसे में आपको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Free Fire MAX में Help-Up Challenge इवेंट द्वारा मुफ्त The Clown’s Laugh समेत अन्य आयटम्स कैसे आएं?
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: आपको गेम में अपना अकाउंट खोलना है और फिर गेम मोड में जाएं। मिशन पूरा करें।
स्टेप 2: आपको Path to Victory टैब में जाना होगा।
स्टेप 3: Help-Up Challenge इवेंट को चुनें और फिर क्लेम बटन पर क्लिक करें। इस तरीके से इनाम आपका हो जाएगा।
The Clown’s Laugh को आपको 31 अक्टूबर 2023 तक उपयोग करना होगा।