Free Fire MAX: फ्री फायर इंडिया (Free Fire MAX) में टॉप अप से जुड़े अलग-अलग इवेंट्स आते रहते है। अभी गेम में पहले से एक टॉप अप इवेंट मौजूद है, जिसका नाम Unicorn है। खैर, खिलाड़ियों के पास एक और इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त बंडल पाने का विकल्प है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि डायमंड्स की खरीदी करके मुफ्त में बंडल कैसे पा सकते हैं।
Free Fire MAX में टॉप-अप करके मुफ्त Cobalt Athlete बंडल कैसे हासिल करें?
गेम के अंदर इवेंट सेक्शन में सबसे नीचे आपको Free Bundle Top Up इवेंट का विकल्प मिलेगा। यह इवेंट 28 सितंबर 2023 को शुरू हुआ था और यह अभी लंबा चलने वाला है। आप डायमंड्स खर्च करके इनाम के तौर पर Cobalt Athlete बंडल पा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी भी न्यूनतम राशि की जरूरत नहीं है।
आयटम हासिल करने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और डायमंड्स की खरीदी करें।
स्टेप 2: इवेंट सेक्शन में जाएं और पैच इन्फो के पास आपको इवेंट्स का विकल्प मिलेगा।
स्टेप 3: सबसे नीचे Free Bundle Top Up में जाएं।
स्टेप 4: डायमंड्स खरीदने के बाद आपको बंडल के सामने क्लेम करने का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
बंडल आपके अकाउंट में आ जाएगा और आप उसे वॉल्ट में जाकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Cobalt Athlete बंडल में क्या-क्या मिलता है?
Cobalt Athlete बंडल दिखने में काफी ज्यादा शानदार है। इस बंडल में आपको टॉप और बटम मिल जाता है। इसके अलावा आप हेड और और मास्क द्वारा अपने लुक को और बेहतर बना सकते हैं। इसमें जूते का विकल्प भी मौजूद है। अगर आप नए खिलाड़ी हैं और पहली बार डायमंड्स खर्च कर रहे हैं, तो फिर आप ब्लू रंग की थीम पर आधारित यह बंडल इस्तेमाल कर सकते हैं।