Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार नए इवेंट्स आते हैं। कुछ इवेंट्स द्वारा आपके पास मुफ्त में चीज़ें पाने का मौका रहता है। Commando बंडल हमेशा से लोगों का पसंदीदा रहा है और अब इसे प्लेयर्स के पास मुफ्त में पाने का मौका है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Commando बंडल मुफ्त में किस तरह से हासिल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में Guild Battle इवेंट द्वारा मुफ्त में Commando बंडल कैसे हासिल करें?
Guild Battle इवेंट में हिस्सा लेना बहुत ज्यादा आसान है। आपको इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना है और फिर इनाम क्लेम करना है:
- स्टेप 1: गेम को अपने फोन पर खोलें और इसके बाद इवेंट सेक्शन में जाएं।
- स्टेप 2: Guild Glory टैब में जाने के बाद Guild Battle Press को चुनें।
- स्टेप 3: Go बटन पर क्लिक करें और पूरा इंटेरफेस खुलेगा।
- स्टेप 4: आपको स्पिन करने हैं और इसके बाद इनाम मिलेंगे। असल में यहां स्लॉट मशीन रहती है और आपको तीनों चीजों को एक जैसा लाना है।
आप हर घंटे एक स्पिन कर सकते हैं। आप अपनी गिल्ड में मौजूद सदस्यों के साथ बैटल रॉयल या क्लैश स्क्वाड मैच खेलकर स्पिन कमा भी सकते हैं। साथ ही आप दूसरों की गिल्ड पर हमला करके उनसे भी स्पिन छिन सकते हैं। आपको लगातार स्पिन करने होंगे और अगर किस्मत रही, तो फिर आपको Commando Bundle खाते में मिल जाएगा।
आपको बता दें कि इस इवेंट में स्पिन पूरी तरह से मुफ्त हैं और ऐसे में आपको मौके को छोड़ना नहीं चाहिए। अगर ऐसे देखा जाए तो स्टोर द्वारा यह बंडल पाने के लिए काफी डायमंड्स खर्च करने होंगे लेकिन इस इवेंट द्वारा आपको मुफ्त मे यह इनाम मिलेगा, तो सही मायने में एक जबरदस्त चीज है।