Free Fire MAX में मुफ्त में कस्टम रूम कार्ड कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में समय-समय पर इवेंट्स आते रहते हैं। कई बार छोटे इवेंट्स भी आते हैं और यहां ढेरों चीज़ें रहती हैं। कस्टम रूम्स अगर खिलाड़ियों को चाहते रहते हैं तो आपको डायमंड्स खर्च करने होते हैं। हालांकि, आप एक तरीके से मुफ्त में कस्टम रूम कार्ड मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम कस्टम रूम पाने के तरीके पर नजर डालेंगे।


Free Fire MAX में मुफ्त में कस्टम रूम कार्ड कैसे हासिल करें?

Weekend Challenge में ढेरों मिशंस मौजूद हैं (Image via Garena)
Weekend Challenge में ढेरों मिशंस मौजूद हैं (Image via Garena)

Garena ने कल 9 जुलाई को एक इवेंट को जोड़ा था और इसका नाम Weekend Challenge था। इसमें आपको मिशंस करने पर अलग-अलग तरह के इनाम मिलते हैं। यह इवेंट 11 जुलाई तक चलने वाला है और इसी वजह से खिलाड़ियों के पास शानदार चीज़ें पाने का मौका है

आपको इनाम जितने के लिए इन मिशंस को पूरा करना होगा:

  • 5 मिनट गेम खेलने पर एक Gold Royale वाउचर
  • 30 मिनट खेलने पर एक मैच के लिए Craftland रूम कार्ड
  • 60 मिनट गेम खेलने पर 3 Wasteland वेपन लूट क्रेट्स
  • 100 मिनट गेम खेलने पर 2 Incubator वाउचर्स मिलेंगे

Gold Royale और Incubator वाउचर्स का उपयोग करके आप स्पिन कर सकते हैं। Craftland Room Card की मदद से आप दोस्तों के साथ मैच खेलकर इंजॉय कर सकते हैं।


Free Fire MAX में इनाम किस तरह हासिल करें?

आपको इवेंट्स में हिस्सा लेकर ढेरों इनाम हासिल करने होंगे (Image via Garena)
आपको इवेंट्स में हिस्सा लेकर ढेरों इनाम हासिल करने होंगे (Image via Garena)

आपको नीचे गई दी स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और Calendar के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: Weekend Challenge विकल्प में जाने और यह असल में Events के विकल्प में मौजूद हैं।

स्टेप 3: आपको सारे चैलेंज पूरे करने होंगे और फिर आप Claim बटन पर क्लिक करके इनाम हासिल कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now