Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स किस तरह पाएं?

Image via ff.garena.com
Image via ff.garena.com

Free Fire की इन-गेम करंसी असल में डायमंड्स है। आप गेम में डायमंड्स की मदद से शानदार कपडे, गन स्किन्स और काफी चीज़ें पा सकते हैं। इसके लिए आपको असली पैसों की जरूरत होती हैं। ऐसे में अगर आपको मुफ्त में डायमंड्स चाहिए तो इन सही तरीकों से आप डायमंड्स पा सकते हैं।

Ad

Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स किस तरह पाएं

खिलाडियों को ध्यान रखना होगा कि ये काम उतना आसान नहीं है। इसमें भी काफी मेहनत लगती हैं।

#1 - गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स

Google Opinion Rewards

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से आप छोटे और आसान सर्वे करके गूगल प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। बाद में उन्हें आप सीधा Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप के दौरान उपयोग कर सकते हैं।

Ad

#2 - गिवअवे और कस्टम रूम्स में हिस्सा लेकर

Custom rooms

कई सारे इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल्स डायमंड्स के गिवअवे रखते हैं। आप वहां हिस्सा लेकर मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं। खैर, ये पूरी तरह आपकी किस्मत पर निर्भर है।

Ad

#3 GPT एप्लिकेशन और वेबसाइट

Swagbucks
Swagbucks

GPT (Get-paid to) के कई ऐप्स और वेबसाइट मौजूद है। आप यहां सर्वे और क्विज का जवाब देने के साथ ही वीडियो देखने तक अलग-अलग टास्क करके इनाम पा सकते हैं। इसके अंदर आपको ढेरों टास्क मिलते हैं।

Ad

बाद में आप इनाम को गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड्स, पेपाल और अन्य तरीके से रिडीम कर सकते हैं। हालांकि, विकल्प अलग-अलग देशों के हिसाब से बदलते रहते हैं। Swagbucks, PollPay, PrizeRebel, GrabPoints, EasyRewards कुछ ऐसी प्रसिद्ध वेबसाइट और ऐप्स है।


गेमर्स को अनलिमिटेड डायमंड जनरेटर्स से दूर रहना चाहिए क्योंकि ये सभी नकली होते हैं। साथ ही ये चीज़ काम नहीं करती है। इसके साथ ही गलत तरीके से डायमंड्स पाने पर Free Fire एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है।

ये भी पढ़ें;- Garena Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के 3 सबसे अच्छे तरीके

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications