Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 के लिए मुफ्त में डायमंड्स कैसे प्राप्त करें?

मुफ्त डायमंड्स (Image Credit : Garena)
मुफ्त डायमंड्स (Image Credit : Garena)

Elite Pass : Free Fire Max में एलीट पास एक ऐसा प्राथमिक आइटम है जिसे खरीदकर प्लेयर्स गेम के कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव आइटम को कलेक्शन के रूप में खरीद सकते हैं। इसमें बडंल, गन स्किन, और अन्य इनाम होते हैं। गरेना के द्वारा नया सीजन इन-गेम पेश कर दिया गया है।

वर्तमान में एलीट पास सीजन 51 रन पर है और उसके बाद इन-गेम सीजन 52 देखा जाएगा। ये एलीट पास गेम के अंदर लगभग सितम्बर में पेश कर दिया जाएगा। प्लेयर्स इसे खरीदकर अनोखे और कॉस्मेटिक इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि, इसे खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करना पड़ता है, लेकिन डायमंड्स काफी महंगे होते हैं। इन्हें खरीदना काफी मुश्किल माना जाता है। इस वजह से प्लेयर्स यहां पर मौजूद तरीकों का उपयोग करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 के लिए मुफ्त में डायमंड्स कैसे प्राप्त करें?

यहां पर खिलाड़ियों को कुछ जानकारी दी गई है जिसे फॉलो करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं:

#3 - गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड

youtube-cover

Free Fire Max में गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड मुफ्त में डायमंड्स पाने का सबसे सर्वश्रेष्ठ तरीका माना जाता है। इस ऐप को गूगल के डेवेलपर द्वारा बनाया गया है जो की एक लीगल है। इस एप्लिकेशन में प्लेयर्स की प्राथमिकता होती है कि वह सर्वे और अन्य प्रश्न का जवाब देकर आसानी से गूगल क्रेडिट्स, गिफ्ट कार्ड और वाउचर को प्राप्त कर सकते हैं और इन सभी का यूज करके मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर सकते हैं।


#2 - रिडीम कोड्स

रिडीम कोड्स (Image Credit : Garena)
रिडीम कोड्स (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में रिडीम कोड्स सबसे प्रसिद्व और फायदेमंद विकल्प है। ये शुरुआत से ही प्लेयर्स के द्वारा यूज किया जाता है। प्लेयर्स रिडीम कोड्स को ऑनलाइन स्ट्रीम और सोशल मिडिया से प्राप्त कर सकते हैं और रिवॉर्ड रिडेम्पशन नाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लेयर्स को एक रिडीम कोड में कम-से-कम 12 से 16 स्पेशल कैरेक्टर्स होते हैं। इन कोड्स की मदद से कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।


#1 - गिव-वे और कस्टम्स

youtube-cover

Free Fire Max को खेलने वाले अनेक कंटेंट क्रिएटर है। ये क्रिएटर्स उनके आधिकारिक चैनल, सोशल मिडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर गिव-वे और कस्टम की जिक्र करते हैं। उसके बाद में प्लेयर्स इन इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं और आसानी से गिव-वे और अन्य इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। कस्टम में प्लेयर्स को सभी प्लेयर्स को हराकर जीत हासिल करनी होगी।


Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 के लीक आइटम

youtube-cover

फ्री फायर मैक्स में सीजन 52 में लीक हुए रिवॉर्ड्स की जानकारी यहां पर दी गई है:

  • 0 बैज : स्पोर्ट्स कार – Metal Jaws
  • 5 बैज : ओसियन बीस्ट अवतार
  • 10 बैज : शार्क फ्राइट अवतार
  • 15 बैज : जॉव स्माइल जैकेट
  • 30 बैज :डेथ टूथ बैनर
  • 40 बैज : हंग्री फिश्य टी-शर्ट
  • 50 बैज : मेगन टाउनटेर बंडल
  • 80 बैज : Kar98k – एक्स अंडरवाटर
  • 100 बैज : फ्राइट बाईट टी-शर्ट और ओसियन रनर स्काईबोर्ड
  • 115 बैज : शार्क फ्राइट बैनर
  • 125 बैज : AUG – अपैक्स अंडरवाटर
  • 135 बैज : डेथ टूथ अवतार
  • 150 बैज : ओसियन मॉन्स्टर बैनर और मेटल जॉव लूट बॉक्स
  • 200 बैज : फलेश देवौरेर पैराशूट और ग्रेनेड – फलेश देवौरेर
  • 225 बैज : होलो स्वालो बैकपैक और मेगजाव तोरमेंटर बंडल
Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now