Diamonds : Free Fire Max गेम को गरेना के द्वारा डेवेलप किया गया है। ये मोबाइल पर खेले जाने वाला सबसे प्रसिद्ध गेम है। गेम के अंदर खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और अनोखे आइटम मिल जाते हैं। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, गन्स, यूटिलिटी, बंडल्स और कॉस्मेटिक आइटम आदि। ये सभी आइटम्स डायमंड्स के आधार पर परचेस करना पड़ता है। हालांकि, डायमंड्स को खरीदने के लिए जेब से असली पैसे खर्च करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स कैसे प्राप्त करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स कैसे प्राप्त करें?
1) रिडीम कोड्स
Free Fire Max विश्व का सबसे पॉपुलर गेम है। गरेना के डेवेलपर हर दिन सर्वर के आधार पर रिडीम कोड्स रिलीज करते हैं। प्रत्येक रिडीम कोड में 12 से 16 स्पेशल कैरेक्टर्स का कॉम्बिनेशन होता है। गेमर्स रिडीम कोड का उपयोग रिवॉर्ड रिडेम्पशन की आधिकारिक वेबसाइट कर सकते हैं। इन रिडीम कोड से डायमंड्स, कैरेक्टर्स, पेट्स, कॉस्मेटिक रिवार्ड्स मिलते हैं।
2) इवेंट
गेम के अंदर हर दिन इवेंट जोड़े जाते हैं। ये इवेंट फायदेमंद होते हैं। गेमर्स इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त में डायमंड्स को प्राप्त कर सकते हैं। 100% बोनस इवेंट में भाग लेकर डायमंड्स को प्राप्त कर सकते हैं।
इन इवेंट में खिलाड़ियों को काफी कम कीमत पर डायमंड्स पर मिल जाते हैं। टॉप-अप इवेंट में भाग लेकर आइटम्स को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं और डायमंड्स को अकाउंट में जोड़ सकते हैं।
3) एडवांस सर्वर
गरेना के डेवेलपर हर पेच अपडेट से पहले एडवांस सर्वर को पेश करते हैं। इन एडवांस सर्वर में भाग लेकर गेमर्स बग्स और ग्लिच को ढूंढ़कर गरेना को रिपोर्ट भेज सकते हैं। उस रिपोर्ट के अनुसार बग्स और ग्लिच वास्तव में मिलते हैं तो प्लेयर्स को गरेना के द्वारा मुफ्त में डायमंड्स प्रदान किए जाते हैं। डायमंड्स के साथ अन्य उपहार भी मिल सकते हैं।
नोट: ऊपर दी गई सलाह लेखक के आधार पर है।