Garena Free Fire MAX में डायमंड्स का काफी महत्व है। डायमंड्स की कीमत फिक्स रहती है। साथ ही टॉप अप इवेंट्स आते हैं और इस दौरान अगर आप डायमंड्स खरीदते हैं तो आपको शानदार चीज़ें मिलती है। इस आर्टिकल में हम नए इवेंट के बारे में बात करेंगे जिसके दौरान डायमंड्स खरीदकर आप मुफ्त में कई सारे इनाम हासिल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त इनाम मिलेंगे
Free Fire MAX में इस समय नया Dragon Bite टॉप अप इवेंट आया है और इसकी शुरुआत भारत सर्वर पर 13 अक्टूबर 2022 को होगी और 17 अक्टूबर 2022 को इसका अंत होगा। इसमें आपको तीन इनाम मिलेंगे:
- 100 डायमंड्स की खरीदी पर Dragon Bite लूट बॉक्स मुफ्त मिलेगा।
- 300 डायमंड्स की खरीदी पर Dragon Bite बैकपैक मुफ्त मिलेगा।
- 500 डायमंड्स की खरीदी पर Gloo Wall – Dragon Bite मुफ्त मिलेगा।
आपको यह सभी इनाम हासिल करने के लिए 500 या उससे ज्यादा डायमंड्स खरीदने होंगे। इन स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: टॉप अप सेक्शन में जाएं और “+” के बटन पर क्लिक करें।
यह रही डायमंड्स की कीमत:
- 100 डायमंड्स की कीमत 8 रूपये है
- 310 डायमंड्स की कीमत 250 रूपये है
- 520 डायमंड्स की कीमत 400 रूपये है
- 1060 डायमंड्स की कीमत 800 रूपये है
- 2180 डायमंड्स की कीमत 1600 रूपये है
- 5600 डायमंड्स की कीमत 4000 रूपये है
500 डायमंड्स की कीमत 400 रूपये है।
स्टेप 2: डायमंड्स का कोई एक पैक चुनें और फिर पेमेंट करें।
स्टेप 3: Dragon Bite टॉप अप सेक्शन में जाएं और क्लेम बटन पर क्लिक करें। यह सभी इनाम आपके वॉल्ट में आ जाएंगे।