Free Fire MAX में मुफ्त एलीट पास किस तरह से हासिल किया जा सकता है?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में एक हफ्ते पहले नया एलीट पास आया है। हर हफ्ते नया एलीट पास आता है। इस बार में एलीट पास में जबरदस्त इनाम आए हैं। खिलाड़ी इसमें मुफ्त में भी पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम दिसंबर 2022 के एलीट पास को मुफ्त में हासिल करने के तरीके पर नज़र डालेंगे।


Free Fire MAX में एलीट पास को मुफ्त में किस तरह से हासिल करें?

Free Fire MAX के एलीट पास सीजन 55 का नाम Avalanche Abyss है और यह अभी उपलब्ध है। आपको बता दें कि पुरे महीने में आप मुफ्त एलीट पास का उपयोग कर सकते हैं। इस फ्री पास में भी कई शानदार चीज़ें मौजूद रहती हैं।

आपको साइन इन करने के बाद इनाम कलेक्ट करना है (Image via Garena)
आपको साइन इन करने के बाद इनाम कलेक्ट करना है (Image via Garena)

नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आप फ्री एलीट पास पा सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और इवेंट के सेक्शन में जाएं।

आपको Goodbye EP टैब में जाना होगा (Image via Garena)
आपको Goodbye EP टैब में जाना होगा (Image via Garena)

स्टेप 2: Goodbye EP टैब को चुनना है और फिर Free Elite Pass सेक्शन में जाना है।

स्टेप 3: क्लेम बटन पर क्लिक करके आप एलीट पास को एक्टिव कर सकते हैं।


Free Fire MAX एलीट पास के इनाम

इन इनामों को आप कलेक्ट कर सकते हैं (Image via Garena)
इन इनामों को आप कलेक्ट कर सकते हैं (Image via Garena)

आपको यह सामने इनाम मिलेंगे:

  • 0 बैज – Tuk Tuk Cyan Iceworld
  • 5 बैज – Cyan Iceworld अवतार
  • 15 बैज – Silver Frost जैकेट
  • 30 बैज – Bad Hat बैनर
  • 50 बैज – Witch of Glacier बैनर
  • 40 बैज – Cyber Frost जैकेट
  • 80 बैज – Plasma – Drowning Blizzard स्किन
  • 100 बैज – Cold Flow टी-शर्ट और डिस्काउंट कूपन
  • 115 बैज – Bad Hat बैनर
  • 125 बैज – MAG-7 – Drowning Blizzard स्किन
  • 135 बैज – Bad Hat अवतार
  • 140 बैज – Evolution Stone
  • 150 बैज – Snow Broom सकीबोर्ड और Cyan Iceworld बैनर
  • 180 बैज – Icy Dash बैकपैक
  • 200 बैज – Winter Climb बैकपैक और Admire इमोट
  • 225 बैज – Wizard of Blizzards बंडल और Bad Hat लूट बॉक्स

आपको इस एलीट पास में ढेरों शानदार चीज़ें मिलेंगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now