Free Fire MAX में 2023 की शुरुआत के साथ बड़ा बदलाव आने वाला है। देखा जाए तो अब एलीट पास पूरी तरह हट जाएगा और यह गेम के इतिहास का आखिरी एलीट पास है। अब गेम में अलग तरह का पास आएगा। ऐसे में प्लेयर्स के पास अब भारतीय सर्वर पर मुफ्त में एलीट पास क्लेम करने का मौका है।
यह चीज़ Free Fire MAX के डेवलपर्स ने की है और उन्होंने अब आखिरी बार लोगों को इसे पाने और इस्तेमाल करने का चांस दिया है। कई लोगों ने अभी तक एलीट पास क्लेम नहीं किया है और इस आर्टिकल में हम नए इवेंट द्वारा एलीट पास पाने के तरीके को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में भारतीय सर्वर पर मुफ्त एलीट पास किस तरह से हासिल करें?
Free Fire MAX में ज्यादातर प्लेयर्स ने अभी तक एलीट पास खरीद या हासिल कर ही लिया होगा। हालांकि, अगर अभी तक किसी को इसका मौका नहीं मिला है, तो वो लोग मुफ्त Free Fire MAX में एलीट पास पा सकते हैं। आपको यह स्टेप्स फॉलो करनी होंगी:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और इसमें लॉगिन करें।
स्टेप 2: इवेंट सेक्शन में जाने के बाद Goodbye EP के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Free Elite Pass सेक्शन आपको नज़र आ जाएगा।
स्टेप 4: 'Claim' बटन पर क्लिक करके आप पास को हासिल कर सकते हैं।
इस एलीट पास को हासिल करने के बाद कई मिशन्स पूरे करने पर आपको इनाम मिल सकते हैं। एलीट पास की कीमत बहुत ज्यादा है और खिलाड़ियों को गेम का आखिरी एलीट पास अगर हासिल करने का मौका मिल रहा है, तो यह शानदार चीज़ है। जो खिलाड़ियों ने अभी तक एलीट पास का अनुभव नहीं किया है, वो मुफ्त में लिजेंड्री आयटम्स पा सकते हैं।