Free Fire MAX में डायमंड्स खरीदकर आप ढेरों चीज़ें हासिल कर सकते हैं। हालांक, डायमंड्स खरीदने पर भी आपको इनाम मिल सकता है। गेम में टॉप-अप इवेंट्स आते रहते हैं जहां सीमित मात्रा में डायमंड्स खरीदने पर आपको इनाम मिलता है। इस आर्टिकल में हम नए इवेंट के अंदर टॉप-अप करके इमोट और स्किन हासिल करने के तरीके के बारे में बताएंगे।
Free Fire MAX x BTS: टॉप-अप इवेंट
BTS का टॉप-अप इवेंट कल 27 मार्च 2022 को शुरू हो गया था और यह 1 अप्रैल तक चलने वाला है। आपको यहां कुछ शानदार चीज़ें पाने का मौका मिलेगा। आपको Free Fire MAX के BTS टॉप-अप इवेंट में यह चीज़ें मिलेंगी:
Motor Bike – Soldier Nightmare स्किन
Winner Throw इमोट
अगर आप 100 डायमंड्स खरीदते हैं तो फिर आपको गाड़ी की स्किन मिलेगी। इसके अलावा अगर आप 300 डायमंड्स का टॉप-अप करेंगे तो फिर आपको इमोट मिलेगा। हालांकि, आपको 300 डायमंड्स में दोनों चीज़ें मिल जाएगी और यह एक अच्छी बात है।
आपको मुफ्त इनाम पाने के लिए डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा?
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX को खोलना है और Calendar के।
स्टेप 2: आपको Gen FF सेक्शन में मौजूद BTS Top Up का ऑप्शन चुनना है।
स्टेप 3: आपको “Top-Up” का विकल्प और कोई एक इनाम चुनना है।
स्टेप 4: आपको टॉप-अप पेज पर अपने-आप लेकर जाया जाएगा। आप यहां डायमंड्स की संख्या चुन सकते हैं और इनाम हासिल कर सकते हैं:
- 80 रूपये में 100 डायमंड्स
- 250 रूपये में 310 डायमंड्स
- 520 रूपये में 400 डायमंड्स
- 1060 रूपये में 800 डायमंड्स
- 2180 रूपये में 1600 डायमंड्स
- 5600 रूपये में 4000 डायमंड्स
स्टेप 5: आपको अंत में जरुरी पेमेंट करनी है।