गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) में समय-समय पर इवेंट्स चलते रहते हैं। गेम में कुछ फीमेल कैरेक्टर्स ऐसे हैं जिनका उपयोग करके आप काफी फायदा उठा सकते हैं। आज आपके पास किसी एक फीमेल कैरेक्टर को मुफ्त में हासिल करने का मौका होगा।
Free Fire में फीमेल कैरेक्टर कैसे मुफ्त में हासिल करें?
Free Fire में इस समय She Plays Free Fire नाम का इवेंट चल रहा है। आज इस इवेंट में हिस्सा लेकर आपको किसी एक फीमेल कैरेक्टर को मुफ्त में हासिल करने का मौका मिलेगा। दरअसल, आज 29 जनवरी 2022 को आपको इन-गेम इवेंट में अपनी पसंद का कैरेक्टर मुफ्त में पाने का चांस दिया जा रहा है। असल में यह लॉगिन इवेंट है।
इस लिस्ट में दिए गए कैरेक्टर्स में से आपको मुफ्त में कैरेक्टर चुनने का मौका मिलेगा:
- Olivia – Healing Touch
- Nikita – Firearms Expert
- Misha – Afterburner
- Caroline – Agility
- Moco – Hacker’s Eye
- Laura – Sharp Shooter
- A124 – Thrill of Battle
- Shani – Gear Recycle
- Natora – Racer’s Blessing
- Steffie – Painted Refuge
- Kapella – Healing Song
- Dasha – Partying On
- Xayne – Xtreme Encounter
इस लिस्ट में सिर्फ Paloma, Clu और Kelly मौजूद नहीं लेकिन आप उन कैरेक्टर्स को आसानी से गोल्ड द्वारा हासिल कर सकते हैं। इसी वजह से आपको इनके अलावा लिस्ट में मौजूद कैरेक्टर्स में से सबसे बेहतर विकल्प चुनना होगा।
इन स्टेप्स का पालन करते हुए आप मुफ्त में कैरेक्टर हासिल कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire खोलें और आपको इवेंट्स में She Plays Free Fire टैब मिलेगा।
स्टेप 2: Get Free Character वाले विकल्प को चुनना है और फिर आपको अपनी पसंद के कैरेक्टर को Claim के विकल्प पर क्लिक करके हासिल करना है।