Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप पर डिस्काउंट कैसे पाएं?

 (Image via Garena Free Fire)
 (Image via Garena Free Fire)

Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप हर कोई करना चाहता है। इस दौरान उन्हें डायमंड्स खरीदने के लिए असली पैसों की जरूरत होती हैं। आप डिस्काउंट पर भी Free Fire के लिए डायमंड्स पा सकते हैं।


Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप पर डिस्काउंट कैसे पाएं?

आप इन वेबसाइट से Free Fire में डायमंड्स कम कीमत पर पा सकते हैं।

(नोट: डायमंड्स के पहले टॉप-अप पर ही 100% का डिस्काउंट मिलेगा। आपको अपनी कीमत के डबल डायमंड्स मिलते हैं और ऐसे में बड़ा डिस्काउंट माना जाता है।)

Games Kharido

Games Kharido
Games Kharido

Games Kharido काफी बड़ी वेबसाइट है और इसे लाखों लोग उपयोग करते हैं। इस साइट में अभी पहली खरीदी पर 100% डिस्काउंट चल रहा है। खैर, इन स्टेप्स की मदद से आप Free Fire के लिए डायमंड्स खरीद सकते हैं।

स्टेप 1: Games Kharido को यहां क्लिक करके खोलें।

स्टेप 2: इसके बाद फेसबुक एकाउंट या Free Fire ID से लोग-इन करें।

स्टेप 3: कई सारे टॉप-अप खुल जाएंगे और यहां से अपने अनुसार एक कोई भी विकल्प चुनें और पेमेंट करें। इसके बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।

पहली बार खरीदी करने पर ये रहेगी डायमंड्स के टॉप-अप की कीमत:

  • 40 भारतीय रूपये- 50 डायमंड्स + 50
  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स + 100
  • 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स + 310
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स + 520
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स + 1060
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स + 2180
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स + 5600

Codashop

Codashop
Codashop

Codashop पर Free Fire के लिए डायमंड्स कम कीमत पर मिलते हैं। इसके अलावा अगर आप Paytm Wallet या Paytm UPI से पेमेंट करते हैं तो आपको मुफ्त में Hysteria SKS Box और 500 रूपये तक का कैशबैक मिल सकता है। हालांकि, ये ऑफर सिर्फ नए यूजर्स के लिए मौजूद है और आपको 310 डायमंड्स से ज्यादा खरीदने होंगे।


इन-गेम इवेंट्स और खास एयरड्रॉप्स

Free Fire में लगातार इवेंट्स आते हैं यहां आपको डायमंड्स की खरीदी पर अलग-अलग ऑफर मिलते हैं। इसके अलावा स्पेशल एयरड्रॉप्स से आप कम कीमत पर डायमंड्स पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now