EVENT : Free Fire Max में 6th सालगिरह का सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है। इस खास मौके के दौरान खिलाड़ियों को हर दिन न्यू इवेंट देखने को मिलता है। हाल ही में Hat Replay न्यू इवेंट को प्रस्तुत किया है। इस इवेंट में खिलाड़ियों को मुफ्त में एक रिवॉर्ड मिल रहा है, जिसे 6th Anniversary हैट के नाम से जाना जाता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 6th सालगिरह के खास अवसर पर मुफ्त में हैट कैसे हासिल करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में 6th सालगिरह के खास अवसर पर मुफ्त में हैट कैसे हासिल करें?
Free Fire Max में Hat Relay इवेंट भारतीय सर्वर पर 11 जुलाई 2023 को जोड़ा गया था। जबकि वो 19 जुलाई 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। इस इवेंट में डायमंड्स खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। गेमर्स टास्क को पूरा करके मुफ्त में अनोखा हैट प्राप्त कर सकते हैं।
खिलाड़ियों के पास रेयर मौका मिला है। गेमर्स मैच खेलकर आइटम को क्लैम कर सकते हैं। हालांकि, खिलाड़ियों को प्रश्न है कि मिशन पूरा करने के लिए क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल खेलना चाहिए। इस मिशन को पूरा करने के लिए कोई भी प्रतिबंध नहीं है। इस वजह से प्लेयर्स किसी भी मोड में जाकर मैच खेल सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स में खिलाड़ियों को 6th Anniversary हैट मिल रहा है। गेमर्स मैच को खेलकर मिशन को पूरा करके आइटम को क्लैम कर सकते हैं।
Free Fire Max में Hat Relay इवेंट से 6th Anniversary हैट कैसे प्राप्त करें?
स्टेप 1: अगर आपके फ्रेंड लिस्ट में कोई फ्रेंड मौजूद है। तुरंत उसके साथ में टीम-अप करके क्लैश स्क्वाड मोड और बैटल रॉयल मोड खेल सकते हैं।
स्टेप 2: अन्य अवस्था में गेमर्स लगातार गेम्स खेलकर हैट को प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं।
स्टेप 3: गेमर्स 6th Anniversary हैट को क्लैम करने के बाद वॉल्ट सेक्शन में जाकर आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।