Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डायमंड्स का काफी ज्यादा महत्व है। यह गेम की इन-गेम करेंसी है और आप इससे गेम में मौजूद ढेरों आयटम्स खरीद सकते हैं। डायमंड्स खरीदने के लिए पैसे खर्च करने होते हैं और कई लोग इसी के चलते डायमंड्स नहीं खरीद पाते हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे आप पैसे जमा करके डायमंड्स पा सकते हैं।
Free Fire MAX में डायमंड्स मुफ्त में किस तरह से हासिल कर सकते हैं?
1- Swagbucks
Swagbucks एक भरोसेमंद GPT (Get-paid-to) वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर कई सारे अलग-अलग टास्क करने पर इनाम मिलता है। आप यहां सर्वे, डेली पोल, वीडियो देखकर और अन्य तरीकों से पॉइंट्स कमा सकते हैं। उन पॉइंट्स को रिडीम करके आप गूगल प्ले रिवार्ड्स ले सकते हैं और फिर आसानी से डायमंड्स खरीदे जा सकते हैं।
2- Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards ऐप को काफी उपयोग किया जाता है। इसमें सबसे ज्यादा आसान काम होता है। आपके पास इसमें सर्वे आते हैं और इन्हें पूरा करने पर आपको प्ले क्रेडिट्स मिलते हैं। कुछ सर्वे होने के बाद जब आपके पास पॉइंट्स जमा हो जाएं, तो फिर आप उन्हें खर्च करके डायमंड्स खरीद सकते हैं।
3- Prize Rebel
Prize Rebel एक शानदार GPT वेबसाइट है। यह Swagbucks की तरह ही है और आपको यहां आसान टास्क करने होंगे। इसमें सर्वे समेत अन्य चीज़ें हैं। आप पॉइंट्स कमा सकते हैं और बाद में उन्हें रिडीम करते हुए Free Fire MAX में डायमंड्स खरीद सकते हैं।
आपको किसी भी डायमंड जनरेटर या मोड से पूरी तरह दूर रहना चाहिए। यह लीगल नहीं होते हैं और इनका उपयोग करने से आपका अकाउंट बैन हो जाता है। इसके साथ ही जनरेटर्स काम नहीं करते हैं और अगर आप निजी जानकारी डाल देते हैं, तो कई बार स्कैम होने के चांस भी बढ़ जाते है। ऊपर बताई गई सभी तकनीकों में समय लगेगा लेकिन यह मुफ्त डायमंड्स पाने के सबसे सेफ तरीके हैं। आपको इनमें जरूर समय देना पड़ेगा।