Free Fire MAX में इस समय एक जबरदस्त इवेंट चल रहा है और इसमें आप विरोधी को ज्यादा से ज्यादा देकर शानदार लूट बॉक्स प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में उसी को लेकर पूरी डिटेल्स जाने वाले हैं।
Free Fire MAX में मुफ्त Gilded Large Tote लूट बॉक्स कैसे प्राप्त करें?
Deal Damage Challenge इवेंट को थोड़े समय पहले रिलीज किया गया है और यह मौजूदा Makeover मिशन का आखिरी इवेंट है। इस इवेंट की शुरुआत भारतीय सर्वर पर आज से ही देखने को मिलमिली है और यह इवेंट 23 फरवरी तक चलेगा। अभी इस इवेंट में दो दिन हैं। आपको यहां पर डैमेज देने पर मुफ्त में Gilded Large Tote लूट बॉक्स मिलेगा।
आपको कम से कम 10,000 तक डैमेज देना है। साथ ही डेवलपर्स ने इसमें कोई भी सीमाएं सेट नहीं की है और आप किसी भी मोड को खेलकर यह मिशन कर सकते हैं। देखा जाए तो खिलाड़ी आसानी से क्लैश स्क्वाड मोड में खेलकर जल्दी से टास्क को कर सकते हैं। इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा और आप इस चीज़ का काउंट इवेंट सेक्शन में मौजूद टैब द्वारा रख सकते हैं।
Free Fire MAX में Gilded Large Tote लूट बॉक्स को किस तरह से हासिल करें?
आपको टास्क करने के बाद Free Fire MAX में यह इनाम पाने में ज्यादा दिक्कतें नहीं आएगी। आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: आपको सबसे पहले Free Fire MAX के किसी भी गेम मोड को खेलना है और डैमेज देना है।
स्टेप 2: बाद में इवेंट के सेक्शन में जाएं और यहां आपको राइट में मेनू मिल जाएंगे।
स्टेप 3: इसमें आपको Mission Makeover सेक्शन में जाना है और फिर Deal Damage Challenge को चुनना है।
स्टेप 4: इवेंट खोलने के बाद आपको वहां पता चल जाएगा कि कितना आपने दिया है, अगर यहां क्लेम का बटन एक्टिव हो गया है तो आप उसपर क्लिक करके इनाम हासिल कर सकते हैं।