Free Fire MAX में लिजेंड्री Gloo-ed फेसपेंट मुफ्त में किस तरह से हासिल कर सकते हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Get Free Gloo-ed Facepaint: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर दिन कई सारे शानदार इनाम रिलीज किए जाते हैं। कुछ डायमंड्स खर्च करके हासिल करने पड़ते हैं, तो कुछ इनाम मुफ्त में मिल जाते हैं। अलग-अलग तरह के इवेंट आते हैं। हालिया इवेंट में आपको मुफ्त में फेसपेंट पाने का मौका मिल रहा है। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में लिजेंड्री Gloo-ed फेसपेंट मुफ्त में किस तरह से हासिल कर सकते हैं?

Ad

Free Fire MAX में Play and Join Gloo Nova इवेंट रिलीज हुआ है। यह इवेंट कुछ दिनों पहले आया था। अच्छी बात यह है कि इवेंट अगले साल 9 अक्टूबर 2024 तक चलने वाला है। ऐसे में अभी खिलाड़ियों के पास काफी समय है। नीचे इनामों की जानकारी है:

  • 3 मैचों में Lavish Gadget उपयोग करें (बैटल रॉयल या क्लैश स्क्वाड मोड): 2x गोल्ड रॉयल वाउचर्स हासिल कर पाएंगे।
  • 3 मैचों में Defender Gadget उपयोग करें (बैटल रॉयल या क्लैश स्क्वाड मोड): 1000x FF गोल्ड साइंस हासिल कर पाएंगे।
  • 3 मैचों में Scanner Gadget उपयोग करें (बैटल रॉयल या क्लैश स्क्वाड मोड): 2x लक रॉयल वाउचर्स हासिल कर पाएंगे।
  • 3 मैचों में Wrecking Gadget उपयोग करें (बैटल रॉयल या क्लैश स्क्वाड मोड): रूम कार्ड हासिल कर पाएंगे।
  • 40 ग्लू वॉल्स अप्लाई करें: Gloo-ED फेसपेंट हासिल कर पाएंगे।

Gloo-ED फेसपेंट किस तरह से हासिल कर सकते हैं?

इनाम पाने का तरीका (Photo: Garena/Screenshot)
इनाम पाने का तरीका (Photo: Garena/Screenshot)

आपको मुफ्त में इनाम पाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:

Ad

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: आपको इवेंट के सेक्शन में जाना है और फिर एक्टिविटी बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: Play and Join Gloo Nova इवेंट के बटन पर क्लिक करें। आपके सामने सभी इनाम आ जाएंगे।

स्टेप 4: मिशन पर क्लिक करें और इसके बाद आपको इनामों के पास क्लेम करने का विकल्प आ जाएगा। आप उन्हें हासिल कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications