Get Free Jeep Skin: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार इवेंट्स आते हैं। इसी बीच डेवलपर्स द्वारा कई सारे शानदार इनाम मुफ्त में भी रिलीज किए जाते हैं। इस तरह के इनाम आप कुछ मिशन करके हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि जीप स्किन मुफ्त में किस तरह से हासिल की जा सकती है।
Free Fire MAX में खास जीप स्किन मुफ्त में किस तरह से हासिल करें?
Free Fire MAX में Play CS Rank इवेंट 13 सितंबर 2024 को आया था और यह इवेंट 22 सितंबर 2024 तक रहने वाला है। देखा जाए तो मिशन करने के लिए अभी काफी ज्यादा समय बचा हुआ है। आपको मिशन करने पर इनाम मिल जाएंगे और नीचे मिशन-रिवॉर्ड की जानकारी है:
- 2 बार क्लैश स्क्वाड मोड में दो बार ग्लू एयरड्रॉप हासिल करें: Knock Knock (ग्लू नोवा का वॉइस पैक)
- 3 बार क्लैश स्क्वाड मोड रैंक मैचों में हिस्सा लें: 500x FF गोल्ड पाएं।
- 6 बार क्लैश स्क्वाड मोड रैंक मैचों में हिस्सा लें: 2x गोल्ड रॉयल वाउचर हासिल करें।
- 9 बार क्लैश स्क्वाड मोड रैंक मैचों में हिस्सा लें: Gloo Vroom जीप स्किन हासिल करें।
जीप स्किन हासिल करने का तरीका
Free Fire MAX में यह मुफ्त जीप स्पिन पाना बहुत ज्यादा आसान है। आपको सिर्फ नीचे दी गई कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: गेम को अपने फोन पर खोलें और मुख्य ID द्वारा लॉगिन करें।
स्टेप 2: इवेंट के सेक्शन पर क्लिक करें और इसके बाद आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे।
स्टेप 3: एक्टिविटी सेक्शन में जाएं और यहां आपको सबसे पहले ही Play CS Rank का विकल्प मिल जाएगा, उसे चुनना है।
स्टेप 4: आपके सामने सभी मिशन और उनके इनाम आ जाएंगे। आपको मिशन की प्रोग्रेस यहां दिख जाएगी और मिशन होने पर आप इनाम भी क्लेम कर सकते हैं।