Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार टॉप-अप इवेंट्स की एंट्री होती है। हाल ही में नया इवेंट आया है, जो आपको ग्लू वॉल स्किन, बंडल और शानदार गन स्किन पाने का मौका दे रहा है। इस इवेंट का नाम Urban Top-Up है। इस आर्टिकल में हम इनामों और इन्हें हासिल करने के तरीके के बारे में जानेंगे।
Free Fire MAX में Urban Top Up इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त ग्लू वॉल और गन स्किन कैसे हासिल करें?
Urban Top Up इवेंट को 20 जून को लाया गया था और यह इवेंट अगले महीने की 19 तारीख तक उपलब्ध रहने वाला है। डायमंड्स की खरीदी और इनामों की जानकारी नीचे दी गई है:
- 100 डायमंड्स की खरीदी करने पर Free Cracker ग्लू वॉल स्किन मुफ्त में हासिल करें।
- 300 डायमंड्स की खरीदी करने पर M24 Attack-O’-The-Wisp गन स्किन मुफ्त में हासिल करें।
- 500 डायमंड्स की खरीदी करने पर Urban Silhouette बंडल (बॉटम) मुफ्त में हासिल करें।
- 700 डायमंड्स की खरीदी करने पर Urban Silhouette बंडल (जूते) मुफ्त में हासिल करें।
- 1000 डायमंड्स की खरीदी करने पर Urban Silhouette बंडल (टॉप) मुफ्त में हासिल करें।
- 1500 डायमंड्स की खरीदी करने पर Urban Silhouette बंडल (हैट) मुफ्त में हासिल करें।
- 2000 डायमंड्स की खरीदी करने पर Wings of Victory & Silver Wing प्लेट हासिल करें।
इनाम हासिल करने का तरीका:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें।
स्टेप 2: डायमंड्स के बटन पर क्लिक करें और अपनी जरूरत के हिसाब से डायमंड्स खरीदें। डायमंड्स की कीमत नीचे दी गई है:
- 100 डायमंड्स की कीमत 80 रूपये है।
- 310 डायमंड्स की कीमत 240 रूपये है।
- 520 डायमंड्स की कीमत 400 रूपये है।
- 1060 डायमंड्स की कीमत 800 रूपये है।
- 2180 डायमंड्स की कीमत 1600 रूपये है।
- 5600 डायमंड्स की कीमत 4000 रूपये है।
स्टेप 3: डायमंड्स के अकाउंट में जुड़ने के बाद आपको डायमंड्स के विकल्प में ही नीचे टॉप-अप इवेंट दिखेगा, उसपर क्लिक करके इनाम क्लेम करें।