Garena Free Fire के डेवेल्पर्स ने गेम के अंदर इस सप्ताह SpaceSpeaker इवेंट लगातार शामिल किये हैं। वर्तमान में SpaceSpeaker Top-Up II इवेंट शामिल हुआ है। इसमें खिलाड़ियों के लिए ग्लू वॉल और पैन स्किन मौजूद है। ये दोनों कॉस्मेटिक आइटम काफी महंगे हैं। गेम के अंदर इन इनाम को खरीदने के लिए डायमंड्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन, सभी प्लेयर्स डायमंड्स नहीं खरीद सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम फ्री फायर में मुफ्त ग्लू वॉल और पैन स्किन कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
Free Fire में मुफ्त ग्लू वॉल और पैन स्किन कैसे प्राप्त करें?
फ्री फायर ने खिलाड़ियों के लिए इस SpaceSpeaker Top-Up II इवेंट को 15 जनवरी 2022 को शामिल किया था। ये गेम के भीतर 21 जनवरी 2022 तक मौजूद है। इन दोनों इनाम को खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड का टॉप-अप करना पड़ेगा।
Pan - Hiphop Face : ये स्किन 100 डायमंड्स के टॉप-अप पर मिलेगी।
Gloo Wall - Pink Wink : ये स्किन 300 डायमंड्स के टॉप-अप पर मिलेगी।
हालांकि, इन दोनों कॉस्मेटिक आइटम को प्राप्त करने के लिए डायमंड का टॉप-अप करना पड़ेगा। ये आइटम टेक्नीकली मुफ्त मिल रहे हैं। इनाम अनलॉक हो जाने के बाद डायमंड का उपयोग अन्य इनाम को खरीदने के लिए किया जा सकता है।
Free Fire में SpaceSpeaker Top-Up II इवेंट को कैसे एक्सेस करें?
इस इवेंट से ग्लू वॉल और पैन स्किन को कैसे प्राप्त कर सकते हैं। यहां दी गई डिटेल्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को गरेना फ्री फायर ओपन करना पड़ेगा।
स्टेप 2: लॉबी में जाने के बाद राइट साइड कैलेंडर बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद इवेंट बटन पर क्लिक करें। पैन और ग्लू वॉल स्किन का टॉप-अप करके आइटम को अनलॉक करें।
स्टेप 4: गेमर्स अपनी पसंद अनुसार प्लेटफॉर्म से टॉप-अप कर सकते हैं और आइटम को अनलॉक कर सकते हैं।