Get Free Gloo Wall Skin: Free Fire MAX का Naruto के साथ कोलैबरेशन हुआ है और कई सारे शानदार इवेंट अब तक देखने को मिल गए हैं। इसी बीच अब एक मुफ्त ग्लू वॉल स्किन पाने का चांस भी मिलने वाला है। यह इवेंट 9 फरवरी 2025 तक रहने वाला है और इस आर्टिकल में हम मुफ्त में ग्लू वॉल हासिल करने का तरीका बताएंगे।
Ad
Free Fire MAX में मुफ्त ग्लू वॉल स्किन किस तरह से हासिल करें?
Free Fire MAX में Sharingan Theme थीम की नई ग्लू वॉल स्किन लाई गई है। यह स्किन आप Defense Training इवेंट से मुफ्त में पा सकते हैं। आपको सिर्फ नीचे दिए गए टास्क करने हैं:
- आपको बैटल रॉयल रैंक मोड में टॉप 3 में तीन अलग-अलग मौकों पर आना है या 300 मिनट तक क्लैश स्क्वाड या बैटल रॉयल मोड खेलना है: 3x Gamatatsu मिलेगा।
- आपको बैटल रॉयल रैंक मोड में टॉप 3 में पांच अलग-अलग मौकों पर आना है या 600 मिनट तक क्लैश स्क्वाड या बैटल रॉयल मोड खेलना है:: 2x गोल्ड रॉयल वाउचर मिलेंगे जो 31 मार्च 2025 तक वैलिड हैं।
- आपको बैटल रॉयल रैंक मोड में टॉप 3 में दस अलग-अलग मौकों पर आना है या 1200 मिनट तक क्लैश स्क्वाड या बैटल रॉयल मोड खेलना है: Sharingan Theme ग्लू वॉल स्किन मिलेगी।
अगर आप गेम लगातार खेलते हैं, तो फिर यह मिशन पार करना आपके लिए मुश्किल नहीं होने वाला है।
Ad
नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आप ग्लू वॉल स्किन पा सकते हैं:
- स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और इन-गेम मेल सेक्शन में जाएं।
- स्टेप 2: Naruto Shippuden सेक्शन में जाना है और आपको Defense Training इवेंट को चुनना है।
- स्टेप 3: इवेंट खुलने के बाद Claim बटन पर क्लिक करना है।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।
Edited by Ujjaval E-Sports