Free Fire MAX के भारतीय सर्वर पर नए इवेंट्स आते रहते हैं। इस समय पहले Scouter टॉप अप इवेंट आया था और अब एक और टॉप अप इवेंट जोड़ा गया है। यहां आप ग्लू वॉल स्किन भी मुफ्त में हासिल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में नए इवेंट में मुफ्त इनाम पाने का तरीका
Night Scouter नाम का इवेंट Free Fire MAX के भारतीय सर्वर पर आया है। इसकी शुरुआत 1 अगस्त 2022 को हुई थी और यह 4 अगस्त 2022 तक जारी रहेगा। इस बीच खिलाड़ी 300 डायमंड्स की खरीदी करके दो शानदार इनाम पा सकते हैं। यह रही इनामों की पूरी जानकारी:
100 डायमंड्स की खरीदी पर आपको मुफ्त में Night Scouter Scythe स्किन मिल जाएगी।
300 डायमंड्स की खरीदी पर आपको मुफ्त में ग्लू वॉल Heatbound Desert स्किन मिल जाएगी। अगर आपको दोनों इनाम पाने हैं तो आपको 310 डायमंड्स की जरूरत होगी और आप ₹240 रूपये खर्च कर सकते हैं।
Free Fire MAX में डायमंड्स खरीदने का तरीका
आपको डायमंड्स खरीदने और इनाम कलेक्ट करने के लिए आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और टॉप अप सेक्शन पर क्लिक करें।
आपको कई सारे डायमंड पैक्स मिलेंगे, उनमें से एक चुनना है:
- 100 डायमंड्स – ₹80
- 310 डायमंड्स – ₹250
- 520 डायमंड्स – ₹400
- 1060 डायमंड्स – ₹800
- 2180 डायमंड्स – ₹1600
- 5600 डायमंड्स – ₹4000
स्टेप 2: आपको पेमेंट करनी है और फिर कैलेंडर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: आपको 'Event' के टैब में जाना है और फिर Night Scouter टॉप अप सेक्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: आपको क्लेम के बटन पर क्लिक करके इनाम हासिल करने होंगे।