Free Fire MAX में भारतीय सर्वर पर मुफ्त में ग्लू वॉल स्किन्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में ग्लू वॉल्स का काफी महत्व है और इसके साथ आप कवर बना सकते हैं। साथ ही ग्लू वॉल स्किन्स भी मौजूद हैं, जिससे यह ज्यादा आकर्षक बन जाती है। इसके लिए डायमंड्स की जरूरत होती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में मुफ्त में ग्लू वॉल स्किन्स हासिल करने के तरीके पर एक नजर डालेंगे।


Free Fire MAX में मुफ्त ग्लू वॉल स्किन पाने के कुछ तरीके जिनसे आपको फायदा मिल सकता है

टॉप अप इवेंट्स

youtube-cover

टॉप अप इवेंट्स आते रहते हैं। इसमें ढेरों शानदार चीज़ें आती हैं और कई बार ग्लू वॉल्स भी इनाम के तौर पर रहती है। डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त में अलग से ग्लू वॉल मिलती है। आपको अपनी पसंद अनुसार डायमंड्स उतनी ही कीमत में मिलते हैं। साथ ही अन्य इनाम मिलते हैं और इसमें अगर ग्लू वॉल स्किन आती है तो फिर आप डायमंड्स खरीदकर इसे हासिल कर सकते हैं।


डायमंड्स को सोच-समझकर उपयोग करें

youtube-cover

ग्लू वॉल्स अब स्टोर में मौजूद है। इसी वजह से अगर आपको स्किन की जरूरत है और आप उसे हासिल करना चाहते हैं तो फिर आप उसे खरीद सकते हैं। गूगल प्ले क्रेडिट या फिर गिफ्ट कार्ड का उपयोग करके डायमंड्स खरीदें और फिर आप स्टोर से ग्लू वॉल स्किन्स हासिल कर सकते हैं। Easy Rewards, Poll Pay, Swagbucks और Google Opinion Rewards जैसे कई विकल्प मौजूद हैं जहां से आप डायमंड्स हासिल कर सकते हैं।


थीम इवेंट के इनामों पर नजर डालें

youtube-cover

Garena में समय-समय पर इवेंट्स आते हैं। ग्लू वॉल स्किन्स भी इवेंट्स में आती है और आप इनमें हिस्सा लेकर इनाम के तौर पर ग्लू वॉल हासिल कर सकते हैं। आपको इवेंट्स पर ध्यान देना चाहिए।

नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। मुफ्त में स्किन पाना मेहनत का काम है।

Edited by Ujjaval E-Sports