गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) के अंदर गोल्ड और डायमंड्स के रूप में दो करंसी है। आप इनसे अलग-अलग तरीके की चीज़ें खरीद सकते हैं। गोल्ड कोइंस को मुफ्त में पाने के कई अलग-अलग तरीके हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आप मुफ्त में गोल्ड कोइंस कैसे हासिल कर सकते हैं।
Free Fire में आसानी से मुफ्त गोल्ड कोइंस कैसे हासिल करें?
#1 डेली के इनाम
अगर आप डेली लॉगिन करेंगे तो फिर आपको इनाम के रूप में गोल्ड कोइंस मिलते रहेंगे। इसी वजह से आपको रोज़ Free Fire खोलना चाहिए।
#2 मिशन्स
Free Fire में एक्टिविटी मिशन्स पूरे करते हुए आप गोल्ड कोइंस हासिल कर सकते हैं। खिलाड़ियों को कुछ आसान टास्क करने होंगे और इन मिशन्स को पूरा करने पर आपको गोल्ड कोइंस और अन्य इनाम मिलेंगे।
#3 इन-गेम इवेंट्स
Garena के अंदर समय-समय पर अलग-अलग इवेंट्स आते हैं। अगर आप इवेंट्स में हिस्सा लेते हैं तो आपको वहां अलग-अलग इनाम मिलेंगे जिसमें डायमंड्स भी शामिल होंगे।
#4 मैच खेलकर
Free Fire में आप मैच खेलकर आप आसानी से गोल्ड कोइंस खरीद सकते हैं। आपको हर मैच में प्रदर्शन के अनुसार गोल्ड कोइंस मिलते हैं।
#5 सीजन एंड रैंक के इनाम
Free Fire के अंदर रैंक सिस्टम मौजूद रहता है। आपको हर रैंक सीजन के अंत में इनाम मिलते हैं। आप अपनी रैंक और टीयर के अनुसार इनाम हैसल करने के लिए उपलब्ध हो जाते हैं। यह गोल्ड कोइंस पाने का सबसे अच्छा तरीका माना जा सकता है।
नोट: किसी भी थर्ड पार्टी ऐप से गोल्ड कोइंस हासिल करना लीगल नहीं है और आपका एकाउंट बैन हो सकता है। इन जनरेटर्स के पास अपनी जानकारी जाती है और इसी वजह से एकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है।