Free Fire MAX में कुछ समय पहले ही नया अपडेट आया है। इसके साथ ही गेम में नए फीचर्स को जोड़ा गया है और हाला ही में एक काफी आसान इवेंट चल रहा है। इसमें हिस्सा लेकर आप स्किन हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम नए इवेंट में आई Soldier Pixel ग्रेनेड स्किन हासिल करने के तरीके के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire MAX में नए इवेंट में मुफ्त ग्रेनेड स्किन कैसे हासिल करें?
Free Fire MAX के 23 जुलाई को यह इवेंट आया था और इसका अंत आज यानी 24 जुलाई को इसका अंत होगा। हालांकि, अभी दिन खत्म होने में काफी समय है और इवेंट काफी आसान है। इसी वजह से आप आसानी से इसे कर सकते हैं। इसमें तीन शानदार इनाम हैं और Peakday Playtime इवेंट में यह चीज़ें हैं:
- 20 मिनट्स खेलकर मुफ्त Gold Royale वाउचर हासिल करें।
- 40 मिनट्स खेलकर मुफ्त में पेट फ़ूड हासिल करें।
- 80 मिनट्स खेलकर मुफ्त में ग्रेनेड – Soldier Pixel स्किन हसिल करें।
अगर आप Free Fire MAX को 80 मिनट तक खेलते हैं तो फिर तीनों ही इनाम आपके हो जाएंगे। इसी वजह से यह टास्क उतना ज्यादा मुश्किल नहीं है।
इनाम कैसे कलेक्ट करें?
आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलना है और फिर टास्क पूरा करने के बाद कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: Battle in Style टैब को खोलें और Playtime Reward सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको क्लेम के बटन पर क्लिक करना है और आपको इनाम मिल जाएंगे।
अच्छी बात यह है कि सिर्फ 80 मिनट तक खेलने पर Grenade – Soldier Pixel स्किन मिल रही है।