Free Fire MAX में ढेरों इवेंट्स आते रहते हैं और अभी नए खिलाड़ियों को इन्वाइट करने का इवेंट चल रहा है। इसमें ढेरों शानदार इनाम मौजूद हैं। और इस आर्टिकल में हम नए खिलाड़ियों को इन्वाइट करने के तरीके और मिलने वाले इनामों को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में Refer a Friend इवेंट द्वारा इनाम कैसे हासिल करें?
आपको इन चीज़ों का ध्यान रखना होगा:
- इन्वाइट किए गए खिलाड़ी की लेवल 5 के नीचे होनी चाहिए और उसी रीजन का होना चाहिए
- आप तीन नए खिलाड़ियों को इन्वाइट कर सकते हैं और इसके बदले आपको 3x गुना इनाम मिलेंगे।
- इन्वाइट करने वाले और नए खिलाड़ी दोनों की लेवल बढ़ेगी, जब नया खिलाड़ी लेवल बढ़ेगा।
- नया खिलाड़ी सिर्फ एक इन्वाइटर की रिक्वेस्ट स्वीकार कर सकता है।
आपको नए खिलाड़ियों को जोड़ने पर यह इनाम मिलेंगे:
- डायमंड रॉयल वाउचर x2 - लेवल 5
- वेपन रॉयल वाउचर x2 - लेवल 7
- 6 घंटे का अनलिमिटेड कस्टम रूम कार्ड - लेवल 9
- AN94 Carrot Imp-head स्किन (14 दिनों के लिए) - लेवल 14
इन्वाइट और इनाम क्लेम करने का तरीका
आपको इन्वाइट करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX ID द्वारा गेम में लॉगिन करना है और इवेंट वाले सेक्शन में जाना होगा।
स्टेप 2: "Refer a Friend Now" नाम के इवेंट पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको Go To बटन पर क्लिक करना होगा और फिर इनपुट बॉक्स बटन मिल जाएगा। वहां से आपसे नए खिलाड़ी की बनी हुई Free Fire MAX UID पूछी जाए। आपको UID डालना है और उसकी लेवल 5 से कम होनी चाहिए।
स्टेप 4: एक डायलॉग बॉक्स आ जाएगा जहां पर रिवेस्ट भेजी हुई दिखाई देगी और आपको जवाब का इंतजार करना होगा।
स्टेप 5: नए खिलाड़ी को Free Fire MAX ID द्वारा लॉगिन करना होगा और इन्विटेशन को एक्सेप्ट करना होगा। आप बाद में अपने अकाउंट में इवेंट के अंदर से लेवल बढ़ने पर इनाम क्लेम कर सकते हैं।
नोट: यह इवेंट 21 सितंबर से शुरू हुआ था और 16 नवंबर तक यह चलेगा।