Free Fire MAX में लगातार टॉप अप इवेंट आते हैं। इस दौरान अगर आप टॉप अप करते हैं तो फिर आपको इनाम के तौर पर कुछ रेयर आयटम्स मिलते हैं। इस बार एक ऐसा इवेंट आया है जिसमें खरीदी करके आप मुफ्त में एक इमोट और गन स्किन हासिल कर सकते हैं। यह एक अच्छा इवेंट है।
Free Fire MAX में Come & Dance टॉप अप इवेंट में हिस्सा किस तरह लें?
Come & Dance नाम का नया टॉप अप इवेंट आया है। इस इवेंट की शुरुआत आज ही भारतीय सर्वर पर देखने को मिली है और यह कुछ दिनों तक रहेगा। आपको बता दें कि यह 16 सितंबर 2022 तक चलेगा। इस दौरान डायमंड्स खरीदने पर आपको मुफ्त में इनाम मिलते हैं। आपको इनाम हासिल करने के लिए सिर्फ 300 डायमंड्स की खरीदी करनी है। आपको इससे दो इनाम मिलेंगे:
- 100 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त SVD – Sound Crafter गन स्किन
- 300 डायमंड्स खरीदने पर Come and Dance इमोट
Free Fire MAX में इनाम पाने का तरीका
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का प्लान करना होगा:
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलना है और डायमंड्स के विकल्प पर जाना है।
स्टेप 2: आपके सामने कई सारे विकल्प खुल जाएंगे। आपको कोई एक विकल्प चुनना होगा।
- 100 डायमंड्स: ₹80
- 310 डायमंड्स: ₹250
- 520 डायमंड्स: ₹400
- 1060 डायमंड्स: ₹800
- 2180 डायमंड्स: ₹1600
- 5600 डायमंड्स: ₹4000
स्टेप 3: डायमंड्स खरीदने के लिए पेमेंट करें।
स्टेप 4: इवेंट्स के विकल्प में आपको Come & Dance टॉप अप का सेक्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करना है। आपके सामने क्लेम करने का बटन होगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 5: बाद में आप वॉल्ट से इमोट और गन स्किन्स हासिल कर सकते हैं।