Free Fire Max में डायमंड्स खरीदकर मुफ्त में गन स्किन कैसे हासिल करें?

डायमंड्स खरीदकर मुफ्त में गन स्किन (Image via Garena)
डायमंड्स खरीदकर मुफ्त में गन स्किन (Image via Garena)

Diamonds : Free Fire Max दुनिया का सबसे प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मोबाइल पर करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। इस गेम के अंदर खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम मिलते हैं। जैसे मैप्स, मोड्स, कैरेक्टर्स और अन्य आइटम आदि। ये सभी चीज़ें खिलाड़ियों को सर्वाइव करने का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है।

Ad

गेमर्स इन सभी फीचर्स का उपयोग करके मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि, खिलाड़ियों को बैटल रॉयल गेम के अंदर इवेंट प्रदान किए जाते हैं। हालिया में मौजदू इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त में गन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डायमंड्स खरीदकर मुफ्त में गन स्किन कैसे हासिल करें?, चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में डायमंड्स खरीदकर मुफ्त में गन स्किन कैसे हासिल करें?

youtube-cover
Ad

Free Fire Max में खिलाड़ियों के लिए डेवेलपर ने Death Bite टॉप-अप इवेंट जोड़ा है। प्लेयर्स इस इवेंट से डायमंड्स खरीदकर आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में खिलाड़ियों को लैजेंड्री स्किन और मास्क मिल रहा है।

प्लेयर्स इस इवेंट में हिस्सा लेकर डायमंड्स खरीदकर मुफ्त में आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। नीचे आइटम के अनुसार डायमंड्स टॉप-अप की कीमत दी गई है:

  1. 100 डायमंड्स का टॉप-अप करके प्लेयर्स मुफ्त में Trogon Violet Fear वेपन स्किन प्राप्त कर सकते हैं।
  2. 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके प्लेयर्स मुफ्त में Death Bite मास्क प्राप्त कर सकते हैं।

ऊपर मौजदू दोनों आइटम की जानकारी Death Bite टॉप-अप इवेंट से दी गई है। प्लेयर्स इस इवेंट में हिस्सा लेकर डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और दोनों इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। अगर दोनों इनाम को प्राप्त करना है तो प्लेयर्स 500 डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं।


Free Fire Max में Death Bite टॉप-अप इवेंट से मुफ्त में आइटम प्राप्त करने के लिए डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?

गेमर्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और मुफ्त में आइटम को प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को स्मार्टफोन में Free Fire Max गेम को बूट करना होगा। गेम बूट होने के बाद में स्क्रीन पर डायमंड वाली बटन पर टच करें।

स्टेप 2: उसके बाद में प्लेयर्स को लेफ्ट साइड में टॉप-अप इवेंट दिख जाएगा। यूजर्स को स्क्रीन पर अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे।

  • 100 डायमंड्स – ₹80 भारतीय रूपये
  • 310 डायमंड्स – ₹250 भारतीय रूपये
  • 520 डायमंड्स – ₹400 भारतीय रूपये
  • 1060 डायमंड्स – ₹800 भारतीय रूपये
  • 2180 डायमंड्स – ₹1600 भारतीय रूपये
  • 5600 डायमंड्स – ₹4000 भारतीय रूपये

स्टेप 3: प्लेयर्स खुद की पसंद से किसी भी टॉप-अप इवेंट का चयन करें और कीमत के आधार पर भुगतान करें।

स्टेप 4: प्लेयर्स टॉप-अप इवेंट में जाकर आइटम को क्लैम कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications