Free Rewards : Free Fire Max में कुछ ही दिनों के भीतर OB36 अपडेट लॉन्च किया जाने वाला है, लेकिन गरेना हर दिन इन-गेम कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम प्रदान कर रहा है। हर दिन इन-गेम न्यू इवेंट के साथ कॉस्मेटिक इनाम देखने को मिल रहे हैं।
हर सप्ताह इन-गेम टॉप-अप इवेंट में नया इवेंट देखने को मिलता है। इस समय भी डेवेलपर ने Come & Dance टॉप-अप इवेंट को इंट्रोड्यूस किया है। डायमंड्स खरीदने के बाद खिलाड़ियों को दो इनाम मुफ्त में मिल जाएंगे। ये गन स्किन और इमोट्स है। तो आइए आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में गन स्किन और इमोट्स कैसे प्राप्त करें?
Come & Dance टॉप-अप इवेंट को Free Fire Max में डेवेलपर ने 11 सितंबर 2022 को जोड़ा था और ये इवेंट 16 सितंबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है। गेमर्स इस इवेंट के मुताबिक डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं
- SVD - Sound Crafter (गन स्किन) 100 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में प्राप्त करें
- Come & Dance (इमोट) 300 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में प्राप्त करें
गेमर्स इन दोनों इनाम को Free Fire Max में इन-गेम से डायमंड्स का टॉप-अप करके इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
ये दोनों इनाम को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को इन-गेम सेंटर से टॉप-अप करना होगा। यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Free Fire गेम को डिवाइस में बूट करें। उसके बाद में लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी। गेमर्स को राइट साइड कैलेंडर बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 2: डायमंड्स टॉप-अप बटन पर क्लिक करें। उसके बाद में स्क्रीन पर Come & Dance इवेंट के अंदर जाना होगा।
स्टेप 3: गेमर्स 300 डायमंड्स का टॉप-अप करें। इवेंट में मौजदू दोनों इनाम अनलॉक हो जाएंगे। 300 डायमंड्स प्रोफाइल में जुड़ जाएंगे। इन डायमंड्स से किसी भी इनाम को खरीद सकते हैं।