Free Fire MAX में नए इवेंट के अंदर मुफ्त गन स्किन्स किस तरह हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में समय-समय पर अलग-अलग इवेंट्स आते हैं। हाल ही में गेम के अंदर एक इवेंट आया है जहां आप मुफ्त में गन स्किन्स पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन स्किन्स को हासिल करने के तरीके के बारे में बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में Film Release Countdown इवेंट

Ad

“Film Release Countdown” इवेंट की शुरुआत कल यानी 21 अप्रैल को हो गई थी। यह इवेंट 26 अप्रैल तक चलेगा। आपको यहां यह मुफ्त स्किन्स मिल रही है:

  • AUG – Party Animal: 1 दिन के लिए लॉगिन करें
  • MP5 – Demolitionist: 2 दिन के लिए लॉगिन करें
  • AWM – Duke Swallowtail: 3 दिन के लिए लॉगिन करें
  • Diamond Royale Voucher: 4 दिन के लिए लॉगिन करें

नोट: यह गन स्किन थोड़े समय के लिए उपलब्ध है। आप इसे सिर्फ 7 दिनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

youtube-cover
Ad

AUG – Party Animal

AUG की यह गन स्किन रेंज बढ़ा देती है लेकिन मैगजीन छोटा कर देती है।

MP5 – Demolitionist

इस स्किन की मदद से रेट ऑफ फायर और मैगजीन के मामले में फायदा होता है। इसका लुक भी शानदार है।

AWM – Duke Swallowtail

Duke Swallowtail को सबसे अच्छी गन स्किन कहा जा सकता है। इससे मैगजीन और रेट ऑफ फायर में फायदा होता है।


Film Release Countdown इवेंट में इनाम हासिल कैसे करें?

Film Release Countdown सेक्शन (Image via Garena)
Film Release Countdown सेक्शन (Image via Garena)

आप इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

Ad

स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलना है और इवेंट के सेक्शन में जाना है।

स्टेप 2: “The First Battle” टैब के अंदर “Film Release Countdown” विकल्प मिलेगा।

स्टेप 3: आपको “Claim” के बटन पर क्लिक करना है।

खिलाड़ियों के पास इनाम पाने के लिए 5 दिन है और वो इस गन को 7 दिनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट: Free Fire इस समय भारत में बैन है और इसी वजह से आप MAX वर्जन खेल सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications