Free Fire MAX में टॉप अप इवेंट के अंदर मुफ्त में Homer कैरेक्टर कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में कई सारे टॉप अप इवेंट्स आते रहते हैं। आप उन इवेंट्स में शानदार इनाम हासिल कर सकते हैं। Homer टॉप आप इवेंट अभी आया है और इसे कुछ दिन हो गए हैं। आप यहां डायमंड्स खरीदकर Homer कैरेक्टर और एक बंडल मुफ्त में हासिल कर सकते हैं।


Free Fire MAX के Homer टॉप अप इवेंट के बारे में पूरी जानकारी

youtube-cover

आपको Free Fire MAX में Homer टॉप अप इवेंट दिखेगा और इसे कुछ दिनों पहले ही लाया गया है। यह इवेंट आपको 6 जुलाई 2022 तक देखने को मिला और आप यहां कई शानदार इनाम हासिल कर सकते हैं।

आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना होगा (Image via Garena)
आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना होगा (Image via Garena)

नीचे दी गई कीमत की खरीदी पर आप यह चीज़ें हासिल कर सकते हैं:

  • Homer कैरेक्टर को हासिल करने के लिए 100 डायमंड्स की खरीदी करें।
  • Homer’s Sightless Assassin बंडल हासिल करने के लिए 500 डायमंड्स खरीदें

इस इवेंट में दोनों ही इनाम हासिल जबरदस्त है और आपको टॉप अप करने पर इनाम के तौर पर यह मिलेंगे।


डायमंड्स खरीदकर इनाम किस तरह से हासिल करें?

आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और टॉप अप के विकल्प पर क्लिक करें।

आपको कम से कम 520 डायमंड्स खरीदने होंगे (Image via Garena)
आपको कम से कम 520 डायमंड्स खरीदने होंगे (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको अपने अनुसार कोई भी डायमंड्स का पैकेज खरीदना होगा। हालांकि आपको दोनों ही इनाम पाने के लिए 520 डायमंड्स का टॉप अप करना होगा।

स्टेप 3: पेमेंट पूरी करें और फिर डायमंड्स आपके अकाउंट में आ जाएंगे। बाद में कैलेंडर के विकल्प पर क्लिक करें।

आपको Homer टॉप अप में जाना होगा (Image via Garena)
आपको Homer टॉप अप में जाना होगा (Image via Garena)

स्टेप 4: आपको Homer टॉप अप सेक्शन में जाना है और फिर क्लेम के बटन पर क्लिक करके दोनों इनाम हासिल कर लेने हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment